गौरहा -रक्सेहा के जंगल मे वन विभाग की दबिश,59 नग गौवंश एवं 10 हजार की क़ीमत का सागौन तस्करों से जब्त

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बहोरीबंद विकासखंड मे गौवंश की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है!बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 190 गौरहा -रक्सेहा के जंगल से वन विभाग की टीम नें 59 नग गौवंश एवं लगभग 10 हजार की क़ीमत का सागौन तस्करों से जब्त किया है!बहोरीबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्रज मीणा नें जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरो से सूचना मिली थी कि जंगल मे बड़ी संख्या मे गौवंश को बांध कर रखा गया है ओर तस्कर मौका पाकर ये गौवंश दूसरे शहर मे लें जाकर बेचने की फिराक मे है!सूचना के बाद वन विभाग की टीम नें शुक्रवार की दरमियानी रात जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया!करीब 7-8 घंटे चले सर्चिंग ऑपरेशन मे रक्सेहा -सलैया के जंगल से लगभग 59 नग गौवंश बरामद किया गया!इस दौरान एक तस्कर भी वन विभाग के गिरफ्त मे आया, जिसने अपना नाम विनय गौड़ बताया!बाकी तीन अन्य तस्कर भाग गए!तस्करों के पास से लगभग 10 हजार क़ीमत की सगौन की बल्ली एवं दो मोटर साईकिल भी बरामद की गई! पकड़े गए विनय गौड़ नें पूछताछ मे बताया कि स्थानीय निवासी राजू पटेल व अन्य पारधी मिलकर गौवंश को जंगल लाते है ओर फिर मौका पाकर इन्हे ट्रकों मे भरकर अन्य शहर मे भेज दिया जाता है!वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्रज मीणा नें बताया कि गौवंश को जंगल से सुरक्षित लाकर बाकल पुलिस व इमालिया ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द किया गया!साथ ही इनके पास से जब्त की गई सागौन की बल्लियों को राजसात कर लिया गया है!अब सवालिया निशान यह उठ रहा कि इतने बड़े व्यापक पैमाने पर गौवंश की तस्करी का खेल चल रहा है जो कि बिना पुलिस कि मिलीभगत से संभव नहीं है!इसलिए बिना पुलिस के सहयोग के इतनी बड़ी मात्रा मे गौवंश की तस्करी संभव नहीं है!

इनका कहना है

वहीं बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव नें बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौवंश वध अधिनियम 4 -9 व पशु कूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत प्रकरण पंजीबद्द किया गया है!


इस ख़बर को शेयर करें