सहकारी कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगे सात दिवस मै करें पूर्ण, नहीं तो होगा आंदोलन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -प्राथमिक सहकारी कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को स्लीमनाबाद मे प्रेसवार्ता आयोजित की!जिसमें सहकारी कर्मचारियों की व्याप्त समस्याओ को रखा!जिसमें कटनी डीएमओ नान के खिलाफ मनमानी की बात उठाई!महासंघ ने कहा कि डीएमओ नान शासन की नियमावली का पालन नहीं कर रहे है, जिससे सहकारी कर्मचारी परेशान है!महासंघ प्रदेश प्रभारी दिनेश द्विवेदी ने कहा कि सहकारी कर्मचारी महासंघ कि पांच सूत्रीय मांगे जिन्हे जिला प्रशासन स्तर से सात दिवस मै पूर्ण किया जाये!
यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर सहकारी कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!सहकारी कर्मचारियों कि जो मांगे है उनमे संस्थाओ मै पैक्स एवं समर्थन मूल्य मे कार्यरत आपरेटरों को नियमानुसार उच्च कुशल वेतन भुगतान के आदेश जारी किया जाये!शासन द्वारा घोषित अतिरिक्त वेतन 3 हजार विक्रेताओं हेतु प्रतिमाह जारी किए जावे!पूर्व खरीदी की लोडिंग एवं हैडलिंग का भुगतान अविलम्ब किया जाये ताकि वर्तमान धान खरीदी मे खरीदी प्रभारी लोडिंग एवं हेडलिंग का कार्य करा सके, बिना पिछला भुगतान किये कोई भी खरीदी प्रभारी लोडिंग एवं हैडलिंग के लिए असमर्थ रहेगा!समर्थन मूल्य धान /गेंहू खरीदी कमीशन पूर्ववत  31 रूपये 25 पैसे के मान से भुगतान किया जाये!चूंकि वर्ष 2020-21 के लिए करोना काल के दौरान 31 रूपये 25 पैसे की जगह पर 17 रूपये 25 पैसे के भुगतान के आदेश दिए गए थे!परन्तु नान एवं विपणन द्वारा लगातार 17 रूपये 25 पैसे का भुगतान हो रहा है, जिसको संसोधन कर 31 रूपये 25 पैसे के मान से भुगतान किया जाये!करोना काल के दौरान ऑफलाइन किये गए पीडीएस वितरण मात्रा को मशीन से घटाया जाये!
उक्त सभी मांगो का एक सप्ताह मे निराकरण कर दिया जाये!यदि निराकरण नहीं होता तो फिर सहकारी कर्मचारी संघ आंदोलन करेगा!इस दौरान प्राथमिक सहकारी कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष अश्विनी शुक्ला, सुरेंद्र दुबे, रमेश पांडेय, रामकिशोर पांडेय, अज्जू मिश्रा, हरि साहू, रामचंद्र पाठक, अजीत पांडेय, नवीन चौरसिया, गोविंद सोनी, गोलू झारिया, नीलेश पाठक, बालमुकुंद दुबे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें