किसानों को मौसम बदलाव से सताने लगी चिंता, बारिश हुई तो पिछड़ जाएगा गेंहू का बोवनी कार्य, बहोरीबंद विकासखण्ड मैं अभी 50 फीसदी ही हुआ है रबी सीजन कृषि कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- रबी सीजन कृषि कार्य चल रहा है।लेकिन फेंगल तूफान का असर मध्यप्रदेश मै भी देखने को मिल रहा है!मंगलवार की दोपहर के बाद मौसम मैं हुए बदलाव से किसानों को चिंता सताने लगी ।मंगलवार को आसमान मैं बादल छाए रहे।जिससे किसानों के माथे पर फिर चिंता सताने लगी ।यदि बारिश हुई तो फिर खेत गीले हो जाएंगे और बोवनी कार्य पिछड़ जाएगा।क्योंकि किसानों का कहना था कि धान कटाई का कार्य कुछ लेट हुआ!फिर पलेवा कार्य के लिए बिजली का संकट ओर बोवनी के लिए डीएपी खाद न मिलने से लेटलतीफी हुई!

50 फीसदी ही हुआ है बोवनी कार्य

कृषि विभाग के द्वारा बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 28 हजार हैक्टेयर मैं रबी सीजन का लक्ष्य निर्धारण किया गया था।जिसमें 18 हजार हैक्टेयर मैं गेंहू बोवनी का लक्ष्य था।
कृषक पवन यादव,रामनारायण यादव,भागचंद कुशवाहा, सुनील हळदकार ने बताया कि गेंहू की बोवनी 25 नवंबर तक हो जानी चाहिए।जिससे गेंहू की बोवनी समय पर पक जाती है।जिससे ग्रीष्मकालीन खेती का कार्य भी हो जाता है।
लेकिन डीएपी खाद न मिलने के अभाव मै  बोवनी कार्य मै लेटलतीफी हो रही है।नवंबर माह समाप्त हो चुका है और दिसंबर माह चल रहा है।अभी भी बहोरीबंद विकासखण्ड मैं लक्ष्य के मुताबिक 50 फीसदी ही गेंहू का बोवनी कार्य हुआ है।
यदि आगामी सप्ताह भर मौसम साफ रहा आये व बारिश न हो तो 15 दिसम्बर तक शत प्रतिशत बोवनी का कार्य पूर्ण हो जाएगा।लेकिन यदि बारिश हुई तो फिर बोवनी कार्य और पिछड़ जाएगा ।फिर 25 दिसम्बर तक बोवनी हो पाएगी।
ऐसे मैं किसान फिर ग्रीष्मकालीन खेती नही कर पाएंगे।

इनका कहना है- आर के चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी

यह सही है कि मौसम बदलाव से रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू की बोवनी का कार्य पिछड़ा है।हालांकि मावठा की बारिश से जो बोवनी हो चुकी है उसके लिए अमृत के समान है।
15 दिसम्बर तक लक्ष्य के मुताबिक बोवनी कार्य पूर्ण हो जाएगा।

 


इस ख़बर को शेयर करें