जल के संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को निभानी है सहभागिता-विधायक प्रणय पांडेय
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- जल के संरक्षण व संवर्धन को लेकर राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर समापन हो गया!बहोरीबंद विकासखंड मे भी समापन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कूडन मे आयोजित हुआ!जहाँ विधायक प्रणय पांडेय, जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, जनपद सदस्य प्रवीण यादव, सरपंच अजय राठौर, दिलीप वाजपेयी उपस्थित रहे!कार्यक्रम की शुरुआत माँ गंगा का पूजा अर्चना कर किया गया!साथ ही फिर गांव मे कलश यात्रा निकाली गई!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद की कीमत है। जल के महत्व को समझते हुए जल को अनावश्यक नहीं बहाएंगे और न किसी को बहाने देंगे। क्योंकि जल के बिना व्यक्ति का जीवन शून्य है। जल को लेकर हम स्वयं जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को भी जल का उपयोग आवश्यकतानुसार करने के लिए प्रेरित। साफ और स्वच्छ जल हम सबको तभी उपलब्ध होगा जब हम जल को स्वयं संरक्षित करें। इसलिए सबका दायित्व है कि जल बचाने के साथ-साथ उसके रखरखाव पर भी ध्यान दें।जल संरक्षण की दिशा मे कूडन जलाशय के सौन्दर्यकरण की बात कही!वही जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने कहा कि बढ़ती आबादी और बढ़ती पानी की मांग ने हम सबको सावधान, जागरूक रहने के लिए सचेत किया!जल के संरक्षण व संचयन के लिए सोखता गड्ढे बनाने पर जोर दिया गया।
साथ ही जल के संरक्षण, संचयन व संवर्धन की शपथ दिलवाई गई!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
आँगनबाड़ी मे रोपे गए पौधे –
जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर आँगनबाड़ी भवन कूडन परिसर मे पौधेरोपित किये गये!
जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ -पौधो का होना आवश्यक है!
क्योंकि पेड़ पौधे होंगे तो वर्षा भी होगी!इसलिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए!
जन अभियान परिषद की पूजा पटेल ने जल संरक्षण व संवर्धन के लिए गीत की प्रस्तुति दी!इस दौरान जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,एपीओ मूलचंद पटेल, एसडीओ शिवम सोनी,उपयंत्री सुशील साहू,उपयंत्री आरती पाल,मेंटर अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, आलोक सिंह सेंगर,धनीराम पटेल, विनीत बर्मन, सुमित परोहा, रामेश्वर पटेल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।