सेवा निवृत्त हुये 19 अधिकारियों को दी गयी भावभीनी विदाई

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर : जिले में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 19 अधिकारियों को दी भावभीनी विदाई दी गई,दिनॉक 30-6-2024 को शाम 5.00 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कार्यवाहक निरीक्षक  कोमल दियावार पुलिस लाईन, कार्यवाहक निरीक्षक  लोकमन अहिरवार थाना प्रभारी मझगवॉ, कार्यवाहक निरीक्षक  भरतलाल बागरी पुलिस लाईन, उप निरीक्षक महेश कुमार शर्मा क्राईम ब्रांच , कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री राजकुमार अवस्थी पुलिस लाईन, कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री हीरा लाल पटेल पुलिस लाईन, कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री विष्णु दत्त द्विवेदी थाना यातायात घमापुर, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह राजपूत थाना भेडाघाट, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री बेनी माधव राजपूत थाना यातायात मालवीय चौक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री भंगीलाल थाना गोरखपुर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री रामचरण कोरी पुलिस लाईन, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री सलीम खान पुलिस लाईन, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री सुदर्शन प्रसाद थाना यातायात मालवीय चौक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार दीक्षित थाना लार्डगंज, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार कोरी पुलिस लाईन, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री गौरी शंकर दाहिया थाना यातायात मालवीय चौक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार शर्मा चौकी बघराजी कुण्डम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री मृदुलेश शर्मा थाना सिविल लाईन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक  बालकिशन विश्वकर्मा थाना गोहलपुर को पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा, की उपस्थिति में सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि आप सभी कीे 34 से 43 साल तक की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग रही। आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को एवं आपके परिवार को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें