वर्षा काल सीजन मैं मौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ रही बीमारियां
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :वर्षा काल का समय चल रहा है।जिससे वर्तमान मैं मौसम के उतार_चढ़ाव से बीमारियां बढ़ने लगी है।जिससे निजी व सरकारी अस्पतालों मैं मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आम दिनों के मुकाबले स्लीमनाबाद अस्पताल की ओपीडी 100 तक पहुंचने लगी है।लगातार सप्ताह भर से ओपीडी 100 पहुंच रही है!इनमें से करीब 20 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। उल्टी-दस्त की चपेट में आने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्ड फुल है!स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक आम दिनों में अस्पताल की ओपीडी करीब 50 से 40 तक पहुंचती है।लेकिन वर्तमान मैं 80 से 100 के आसपास ओपीडी पहुंच रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
सजगता के साथ स्वास्थ्य अमला कर उपचार-
स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शिवम दुबे ने बताया कि स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत 81 गांव है!
वर्तमान मे मौसम बदलाव के कारण बड़ी संख्या मे मरीज अस्पताल पहुंच रहे है!इनमे सबसे ज्यादा मरीज उल्टी -दस्त के आ रहे है!अस्पताल मे स्वास्थ्य अमले के द्वारा पूरी सजगता के साथ मरीजों का उपचार किया जा रहा है!स्वास्थ्य अमले क़ो इसके लिए ट्रेंड भी किया गया है!जिसका परिणाम यह है कि अभी तक उल्टी -दस्त के कारण स्लीमनाबाद मे एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई!उल्टी -दस्त से प्रभावित मरीजों क़ो ड्रिप लगाना, अस्पताल मे ही पानी उबालकर मरीजों क़ो पिलाया जा रहा है!ओआरएस घोल स्वास्थ्य अमले के द्वारा घर -घर वितरण करवाए जा रहे है व मरीजों क़ो भी अस्पताल मे ओआरएस घोल दिया जा रहा है!क्योंकि बरसात के कारण हो रहे बदलाव से बीमारियां तेजी से पनप रही है!जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पीड़ित है!डॉक्टर शिवम दुबे के द्वारा लोगों क़ो जागरूक भी किया जा रहा है कि घर मे पानी उबालकर पीयें!रात के समय पानी ढककर रखें!साफ -सफाई, हाथ धुलकर खाने का सेवन करें, मच्छरदानी लगाकर सोये!बाहरी स्थलों का खाना पीना न खाये!उल्टी -दस्त होने पर तुरंत अस्पताल आकर स्वास्थ्य उपचार करवाए!ख़ासकर बच्चें जब उल्टी -दस्त से पीड़ित हो तो तुरंत चिकित्सकीय लाभ ले क्योंकि बच्चों की मृत्यु उल्टी -दस्त से ही होती है!बारिश मे भीगने ओर तेज धूप के सीधे संपर्क मे आने से बचे!मच्छरों से बचाव के लिए उचित उपाय करें “पूरी बाजू के कपड़े पहने!मर्जी से मेडिकल या घरो मे रखी दवाये लेने से बचें!क्योंकि शरीर मे पानी की कमी व वर्षा काल मे दूषित स्तर का पानी पीने से उल्टी -दस्त से लोग बीमार हो जाते है!
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।