सांसद हिमाद्री सिंह ने राहत शिविरों में पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित लोगो से की मुलाकात

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना और प्रभावित लोगों की मदद करना किसी भी नेता का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य होता है। इसी कर्तव्य को निभाते हुए शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के निवासियों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और लोगों को सांत्वना दी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

*बाढ़ का प्रभाव और हिमाद्री सिंह की यात्रा*

ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में बाढ़ ने व्यापक स्तर पर विनाश किया। कई गांव जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए। इस विपरीत परिस्थिति में, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्णय लिया। उनकी यह यात्रा न केवल लोगों के लिए राहत की बात थी बल्कि उनके विश्वास और मनोबल को बढ़ाने वाली भी थी।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

*शिविरों में राहत सामग्री का वितरण*

हिमाद्री सिंह ने उमरियापान मंगलभवन, शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा और ग्राम खिरवा सिमरिया ठिर्री में स्थित शिविरों का दौरा किया। इन शिविरों में उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। लोगों को कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई, जिससे उन्हें ठंड और अन्य मुश्किलों से राहत मिल सके।

*प्रभावित लोगों के चेहरे पर मुस्कान*

सांसद की उपस्थिति और उनके द्वारा वितरित की गई सहायता सामग्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। उनकी संवेदनशीलता और समस्या को समझने की क्षमता ने लोगों को आत्मविश्वास और उम्मीद दी।

*सरकार की ओर से मदद का आश्वासन*

अपने भ्रमण के दौरान, हिमाद्री सिंह ने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों को धैर्य रखने और सरकार पर विश्वास बनाए रखने की सलाह दी।

*समस्या समाधान के प्रयास*

हिमाद्री सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रभावित लोगों को तुरंत राहत सामग्री मिले और उनके पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

*इनकी रही उपस्थिति*

सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, एस. डी. एम. विंकी सिंह मारे उइके, जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी, बी. एम. ओ. डॉ बी. के. प्रसाद, गोविंद प्रताप सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी, प्रशांत राय , गजेंद्र उपाध्याय, विजय दुबे, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, महिला बाल विकास अधिकारी आरती यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें