सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित उतरे सड़कों पर
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : एससी -एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के तहत बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले विभिन्न दलित संगठनों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया ।
सड़क जाम से अफरा तफरी का माहौल
इस दौरान बहोरीबंद पुलिस के लिए ट्रैफिक संचालन भारी चुनौती बना रहा।भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने बस स्टेंड बहोरीबंद से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जो मुख्य मार्ग से होते हुए, जनपद पंचायत के रास्ते एसडीएम कार्यालय की तरफ रुख किया ।इस दौरान नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क जाम से अफरा तफरी का माहौल बना रहा।ट्रैफिक संचालन के लिए स्वयं डीएसपी उमाकांत राव, थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ कमान संभाली!
10 मिनट तक सड़क जाम
लगभग 10 मिनिट तक बहोरीबंद मार्ग मे आवागमन बाधित रहा!किसी तरह प्रदर्शनकारियों ने सड़क का जाम खोला गया!
इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नारेबाजी
वहीं भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। दलितों ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा दिया गया छीनने का अधिकार किसी को नहीं है। एसटी एससी आरक्षण में बदलाव संविधान के खिलाफ है, इसको हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।दलित नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से आरक्षण मिल रहा है उसी तरीके से आरक्षण मिलना चाहिए।
सौपा ज्ञापन
एसडीएम कार्यालय पहुंचे विभिन्न दलित संग़ठनों ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया को ज्ञापन सौपा!
इसमें उन्होंने कहा कि एसटी एससी आरक्षण में कैटिगरी वाइज बंटवारा संविधान के खिलाफ है। जिस तरीके से आरक्षण मिल रहा है उसी तरीके से आरक्षण मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का फैसला दलितों और संविधान के खिलाफ है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भीम आर्मी चंद्रभान बौद्ध, जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राकेश दीवान, राकेश लोधी,दुर्गेश कुमार, सतीश रैदास, हीरा लाल पटेल सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।