मौसम के उतार चढ़ाव से अस्पतालों मे बढ़ रही मरीजो की भीड़
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- मौसम मे उतार चढ़ाव के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है!जिसके कारण सर्दी जुकाम, गले मे खराश व निमोनिया के मरीज बढ़ रहे है!
हालांकि वर्तमान मे बादलो के कारण ठंड तो कम हुई है लेकिन तापमान मे बढ़ोत्तरी के कारण प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है!सुबह-शाम में होने वाली सर्दी बच्चों की सेहत बिगाड़ रही है! मौसम में हो रहे बदलाव से अस्पतालों मैं मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद की ओपीडी में संख्या बढ़ गई है। बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार और सीने में जकडऩ की शिकायत होने पर परिजन प्राथमिक अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं। साथ ही बीमार बच्चों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है!
गौरतलब है कि शीतकाल का समय चल रहा है!जिससे मौसम का असर बच्चों व बुजुर्गों मे ज्यादा देखने को मिल रहा है!
पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव होने की वजह से सुबह-शाम ठंडक हो रही है। इससे लोग कई तरह की संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बदलता मौसम खासतौर से बच्चों पर भारी पड़ रहा है। बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार और सीने में जकडऩ, सांस लेेने में समस्या जैसी दिक्कतें आ रही हैं।
डॉक्टरों के पास आने वाले मरीजों में ज्यादातर बच्चे जुकाम, बुखार, खांसी, गले में घरघराहट, सीने में जकडऩ के है।
वही बच्चों के साथ बड़ो को भी ये समस्या सामने आ रही है।
इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं ओपीडी 100 के पार जा रही है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिवम दुबे का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। सुबह-शाम सर्दी और दिन में बादलो के कारण गर्मी सा एहसास का सेहत पर गलत असर डाल रही है। ऐसे में छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखें। बचाव ही बीमारियों से बचने का बेहतर उपाय है।
बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई न लें। बिना डॉक्टरी सलाह के इलाज लेना स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में पहले डॉक्टर से जांच कराएं इसके बाद ही इलाज लें। जिससे सम्बंधित मर्ज की दवाई जल्द असर कर सकेगी।
वर्तमान में दिसंबर का माह समाप्ति की ओर है!दो दिन पहले तक ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा था , बादलों के कारण थोड़ी ठंड कम हुई है लेकिन आने वाले दिनों में बादल के हटते ही ठंड का एहसास होगा। पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा छा जाता है, इस दौरान लोग ठंडे कपड़े पहनने मजबूर हो जाते है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।