बढ़ती महंगाई, अघोषित बिजली कटोती सहित किसानों की समस्याओ को लेकर कांग्रेस ने किया हल्ला बोल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :बढ़ती महंगाई, अघोषित बिजली कटौती, बढ़े हुये बिजली बिल, किसानों की समस्या, महिला, बालिकाओं, अजा, अजजा, अल्पसंख्यंकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेसी कमेटी स्लीमनाबाद के द्वारा हल्ला बोल किया गया ओर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया को स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय मे सौंपा गया!सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों की सुविधा हेतु स्लीमनाबाद मे नगद खाद विक्रय केंद्र खोलने, आमजनता एवं किसानों को प्रदाय की जाने वाली बिजली की दरो मे बेतहाशा वृद्धि की गईं जिससे सभी किसान एवं आम नागरिक त्रस्त है एवं गांव गांव कृषि ट्रांसफार्मर बंद पड़े है जिन्हे शीघ्रता के साथ बदलवाकर नए ट्रांसफार्मर लगवाएं जाये!स्लीमनाबाद से बंधी स्टेशन तक बने मार्ग का चौडीकरण किया जाये जिससे आवागमन सुलभ हो सके!महिलाओ व बालिकाओ पर हो रहे अत्याचारो पर सरकार अंकुश लगायें, अनुसूचित जाति -जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों पर बढ़ रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाया जाये!ग्रामीण अंचल मे मार्गो पर आवारा मवेशियों की भरमार है जिससे सड़क दुर्घटना मे मवेशियों की प्रतिदिन मौते हो रही है इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मे गौशाला का निर्माण किया जाये ओर स्लीमनाबाद से बिलहरी जो एकल मार्ग उसे भी टू लाइन बनाया जाये जिससे आवागमन करना सुलभ हो सके! इस दौरान ब्लॉक कांग्रेसी कमेटी अध्यक्ष पंडित प्रदीप त्रिपाठी,आदित्य दुबे, राकेश साहू, अनुराग मिश्रा,दीपक तिवारी, अजय विश्वकर्मा, रणजीत यादव, महेशदत्त तिवारी, गुल्लू भाईजान, प्रकाश हल्दकार, शेखर यादव, सुरेंद्र जयसवाल, गेंदलाल आदिवासी, रामदत्त मिश्रा, विकाश त्रिपाठी, वीरेंद्र कोल, मणिमोहन गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे!