सिहोरा में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :बुधवार के दिन जिलेभर में कांग्रेस ने अलग- अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा,सिहोरा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया,

क्या है कांग्रेस की मांगे ?

कांग्रेस की प्रमुख मांगो में 1. सन् 2003 में घोशित सिहोरा जिला को अंतिम प्रकाषन एवं कलेक्टर एस.पी. की पदस्थापना के आदेष जारी किये जाये । 2. रा.नि.म.मझगवां एवं गोसलपुर को तहसील का दर्जा दिया जावें ।3. भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान 3100 रूपये प्रति क्विटल में धान खरीदी एवं 2700 रूपये प्रति क्विटल गेहू खरीदी का वादा किया गया था जिसे आगामी धान की खरीदी में पूरा किया जावे ।4. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को आ रहे भारी बिजली बिल की जांच की जावे एवं स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर रोक लगाई जावे तथा स्मार्ट मीटर को हटाकर पूर्व में लगाये गये मीटर पुनः लगाये जाये ं ।5. षहर ग्रामीण में हो रही विद्युत कटौती षीघ्र बंद की जावें ।6. सिहोरा में महिला महाविद्यालय खोला जावें ।7. नगर में बढते ट्रेफिक कंट्रोल हेतु नृसिंह मंदिर खितौला से घाटसिमारिया एन.एच.30 तक बायपास रोड बनाया जावें ।
8. सिहोरा में डिवाइटर वाली सडक चैडीकरण का कार्य कराया जाये ।9. नर्मदा नल जल योजना द्वारा खोदी गई सड़कों का निर्माण षीघ्र कराया जाये जहांभी नर्मदा नल जल योजना पाईप लाईन नही डाली गयी वहां भी षीघ्र पाईप लाईन डाली जावे ।10. मंडी गेट से जैन मंदिर तक मंडी के अधिपत्य में आने वाली जर्जर संडक का निर्माण सिहोरा मंडी द्वारा षीघ्र कराया जावे ।11. मारथोमा स्कूल के पास भर रहे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण का कार्य षीघ्र प्रारंभ कराया जाये ।
12. हिरन नदी पर स्टाम्प डेम बनाया जाये एवं नदी पर बने जीर्ण षीर्ण घाटों को पुनः निर्माण कार्य कराया जावे ।
13. मठा तालाब की दुर्गंध से षहर के लोगों को निजात दिलाने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनायी जाये ।14. खितौला रेल्वे ब्रिज का काम जो धीमी गति से चल रहा है उसे तीव्र गति से कराकर जल्द पूर्ण कराया जावे ।15. धान की फसल हेतु में सिचाई हेतु नहरों में पानी छोडा जावें ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें