धान में धांधली:समिति प्रभारी प्रबंधक,समिति प्रशासक, खरीदी केन्द्र ऑपरेटर,सर्वेयर एवं पल्लेदार मुकद्दम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:धान में धांधली के नित नये मामले सामने आ रहे हैं,पुलिस ने धान खरीदी में अनियमित्तायें पाये जाने पर सेवा सह समिति प्रभारी प्रबंधक, समिति प्रशासक, खरीदी केन्द्र ऑपरेटर, सवर्ेयर  एवं पल्लेदार मुकद्दम के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

यह है मामला

मामला पमागर थाना क्षेत्र का है थाना पनागर में  रोशनी पाण्डेय  कनिष्ठ आपूतिर् अधिकारी खाद्य शाखा कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर ने लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख है कि  सेवा सह समिति नुनियाकला द्वारा संचालित धान उपाजर्न केंद्र क्रमांक- 2,   ओम चंसोरिया वेयरहाउस की आकस्मिक जाँच की गयी, जाँच के समय  अंकित नायक ओम चंसोरिया वेअर हाउस के मैनेजर, अनल पाठक प्रभारी समिति प्रबंधक नुनियाकला समिति, रवि पटेल कमर्चारी वेअरहाउसिंग कापार्े० ब्रांच रिछाई, आकिब जावेद सवर्ेयर एवं खरीदी केन्द्र ऑपरेटर अभय साहू उपस्थित रहे। जाँच समय खरीदी प्रांगण में रखी हुई धान की बोरियों की गुणवत्ता की जाँच एवं स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर उपस्थित सवर्ेयर आकिब जावेद, खरीदी केन्द्र ऑपरेटर अभय साहू, प्रभारी समिति प्रबंधक अनल पाठक के कथन पंजीबद्ध किए गए।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

जाँच में पाई गईं अनियमितताएं 

वहीं जांच में अनियमितताएं पाई गईं जिसमे पहला सवर्ेयर आकिब जावेद के द्वारा धान को एफएक्यू करने के उपरांत प्रभारी समिति प्रबंधक अनल पाठक के द्वारा नाॅन एफएक्यू धान की 2917 बोरियों (अनुमानित वजन 40 किलो प्रति बोरी भतीर्) तौल करवाकर सिलवाकर खरीदी प्रांगण में रखी हुई है। धान खरीदी की गयी बोरियों में लगे टैग में शासन निदर्ेशानुसार किसान कोड एवं किसान का नाम लिखा नहीं पाया गया जिससे किसान की पहचान हो सकें ।2. खरीदी केन्द्र आॅपरेटर अभय साहू के द्वारा फामर्र वेअर हाउस बरौदा एवं मॉ रेवा वेअर हाउस भिड़ारीकला के परिसर में रखी धान की तौल किए, बिना ही ई-उपाजर्न पोटर्ल पर आनलाईन खरीदी दजर् कर दी गई है। इससे स्पष्ट है, कि समिति द्वारा उक्त दोनो वेयर हाउसो के सामने स्थित खेतो को अनाधिकृत रूप से क्रय परिसर बनाते हुए बिना अनुमति के पल्लेदार मुकद्दम सुजीत तिवारी के हस्ताक्षर से जारी कट्टा पचीर् के आधार पर उक्त दोनो स्थल से धान खरीदी का कायर् किया गया। 3. प्रभारी समिति प्रबंधक अनल पाठक के द्वारा जायसवाल गैस एजेंसी के परिसर में मौखिक /लिखित सूचना/अनुमति के बिना पान की उपज की लगभग 8000 क्विंटल तौल करवाकर सिलवाई गई, जिसमें से लगभग 350 बोरी अनुमानित वजन 40 किलो प्रति बोरी भतीर्) प्रथम दृष्टया नॉन-एफएक्यू पायी गयी।

मिलीभगत से धान में धांधली 

वहीं जांच  में पाया गया की प्रभारी समिति प्रबंधक अनल पाठक, समिति प्रशासक गोकुल पटेल खरीदी केन्द्र ऑपरेटर अभय साहू एवं सुजीत तिवारी पल्लेदार मुकदम द्वारा मिली भगत से ई- उपाजर्न पोटर्ल पर सेवा सहकारी समिति नुनियाकला केन्द्र क्रमांक-2   जांच दिनांक तक 96642 क्विंटल खरीदी मात्रा दजर् कर दी गई है। जिसमें 50716 क्विंटल धान खरीदी प्रांगण एवं वेयरहाउस के अंदर जामा पाई गई। नॉन- एफएक्यू (अमानक स्तर) धान की 3267 बोरी का समथर्न मूल्य पर उपाजर्न अवैधानिक रूप से लाभ अजिर्त करने के उद्देश्य से किया गया है, अनाधिकृत स्थल फामर्र वेयर हाउस एवं माँ रेवा वेगर हाउस के परिसर से लगे हुए खेतो में क्रमशः 8000 क्विंटल एवं 20000 क्विंटल घान (जिसमे से अधिकांश ढेर नॉन-एफएक्यू गुणवत्ता के पाए गए) को बिना सिलाई- तुलाई एवं वैधानिक प्रक्रिया के ही ई-उपाजर्न पोटर्ल पर ऑनलाईन खरीदी दजर् कर दी गई है एवं 17926 क्विंटल धान की ऑनलाईन खरीदी दजर् कर ली गई है किन्तु स्कंध मौके पर उपलब्ध नहीं पाया गया। अतः 17926 क्विंटल धान की फजीर् एन्ट्री उपाजर्न पोटर्ल पर की जाकर शासन से धोखाधड़ी की गई है। उक्त कृत्य शासन को आथिर्क क्षति पंहुचाने की मंशा से प्रेरित है। प्रभारी समिति प्रबंधक अनल पाठक, समिति प्रशासक गोकुल पटेल, खरीदी केन्द्र ऑपरेटर अभय साहू, सवर्ेयर आकिब जावेद एवं सुजीत तिवारी पल्लेदार मुकद्दम (अनाधिकृत व्यक्ति) द्वारा बेयरहाउस के प्रांगण में संचालित उपाजर्न केन्द्र सेवा सहकारी समिति नुनियाकला केन्द्र बरौदा तहसील पनागर में अमानक स्तर (घटिया किस्म) की धान समथर्न मूल्य पर क्रय कर, पोटर्ल में शासन को आथिर्क क्षति पहुंचाने की मंशा से फजीर् इन्ट्री करते हुये  खरीफ विपणन वषर् 2023-24 में धान उपाजर्न हेतु माकर्फेड के साथ किए गए अनुबंध की शतोर्ं का स्पष्ट उल्लंघन कर आथिर्क अपराध किया जाना पाया जाने पर  1. अनल पाठक 2. गोकुल पटेल 3. अभय साहू 4. सुजीत तिवारी के विरूद्ध दिनंाक 25-1-24 को धारा 272, 273, 418, 420, 120-बी भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें