कब घोषित होगी मां नर्मदा जीवित इकाई ? वादा करके भूल गए क्या सरकार ?
जबलपुर :सरकार द्वारा किये हुए वादे को याद दिलाने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जबलपुर में आज संयुक्त संस्था नर्मदा संरक्षण परिषद् का गठन कर पत्रकारवार्ता अयोजित करते हुए मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया।
क्या था सरकार का वादा ?
संयोजक मनीष शर्मा ने बताया मां नर्मदा में अमरकंटक से लेकर मध्य प्रदेश की सीमा तक 360 नाले नालियां मिलती है जिन्हें रोकने में सरकार सफल नहीं हो सकी, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2017 में मां नर्मदा को जीवित इकाई घोषित करने हेतु विधानसभा में शासकीय संकल्प पारित किया था उसके पश्चात 7 वर्ष व्यतीत हो गए हैं अभी तक विधेयक नही पारित किया लगता है सरकार अपना संकल्प भूल गई है उक्त जानकारी देते हुए नर्मदा संरक्षण परिषद् ने मुख्य मंत्री मोहन यादव से शीघ्र संकल्प को पूरा करने की मांग की है।विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त संस्था नर्मदा संरक्षण परिषद् का गठन कर आज पत्रकारवार्ता अयोजित की गई जिसमें मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया गया।
मां नर्मदा के अस्तित्व पर खतरा
वहीँ संयोजक मनीष शर्मा ने बताया की इंदौर में हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रख्यात पर्यावरणविद डा सुनील चतुर्वेदी ने यह आशंका जताई है कि नर्मदा में अवैध खनन, वृक्षों की अवैध कटाई तथा सहायक नदियों के सूखने से मां नर्मदा के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है।
ये रहे उपस्थित
वहीँ पत्रकारवार्ता में राजेंद्र अग्रवाल बालाजी, जयराम अग्रवाल, मनीष शर्मा, राम किशोर चौरसिया, गोपाल परासर, रितु चौरसिया, राकेश चक्रवर्ती,संतोष वर्मा, जितेंद्र श्रीवास, बृजेश चतुर्वेदी, प्रफुल्ल सक्सेना, शुभम सैनी, मुन्नू सेन, मयंक राज, सेवंद्र बर्मन, अंकित गोस्वामी, रवेंद्र बर्मन, सुनील पटेल आदि शामिल थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।