घटने लगा जलस्तर कैसे होगी रबी सीजन की खेती,जिले की जीवनदायिनी कटनी नदी लगी सूखने
सुग्रीव यादव /कटनी/स्लीमनाबाद- रबी सीजन की खेती का दौर शुरू हो गया है ।कृषक पलेवा कार्य के साथ जुताई व बुवाई कार्य मैं लगे हुए है।लेकिन इन सब के बीच आने वाले दिनों मैं किसानों के सामने रबी सीजन की फसलो पर सिंचाई की समस्या हो सकती है।क्योंकि तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र की जीवनदायिनी कटनी नदी मे जलस्तर की कमी आने लगी है।जिससे आने वाले दिनों मैं नदी सूखने की कगार पर पहुँच जाएगी।जिससे रबी सीजन की फसल का उत्पादन भी प्रभावित होगा ।
रबी सीजन की फसल न हो जाये प्रभावित
कृषक पवन यादव,पप्पू जैन,अमरनाथ पटेल,गन्धर्व सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र मे वर्षाकाल मैं पर्याप्त वर्षा हुई।जिससे खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की खेती हुई।लेकिन आखिरी समय मे धान पर भूरा माहू रोग लगने से उत्पादन प्रभावित हुआ ।रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू की खेती से आस बंधी थी की अच्छी फसल हो जाएगी जिससे सालभर का जीविकोपार्जन चल जाएगा।कर्ज लेकर किसानों ने कृषि कार्य किया है।लेकिन अभी जबकि रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू की बुवाई का कार्य चल रहा है कटनी नदी का जलस्तर घटने लगा है।जिससे बोरवेलों पर फर्क पड़ेगा ।बोरवेलों मैं जलस्तर घटने का असर देखा जा रहा है।गेंहू की फसल को पकाने के लिए अधिकतम 4 बार सिंचाई करना नितांत आवश्यक रहता है।जब अभी से जलस्तर घटने की समस्या होने लगी है तो कैसे 4 बार सिंचाई हो पाएगी।यदि 4 बार सिंचाई नही हुई तो फिर फसल उत्पादन पर फर्क पड़ेगा।
साथ ही ग्रीष्मकालीन समय मैं पानी की भरी किल्लत मच जाएगी।जिससे ग्रामीण अंचलों मैं पानी का हाहाकार मच जाएगा पीने को पानी तक नही मिल पायेगा।
कटनी नदी को नहीं मिला नर्मदा जल –
स्लीमनाबाद की जीवनदायिनी कटनी नदी मे बारहमास जल की उपलब्धता बनी रहे!नर्मदा जल कटनी नदी को मिले इसके लिए क्षेत्रीय जनो ने युद्धस्तर पर तमाम अभियान चलाये!लेकिन नर्मदा जल को कटनी नदी मे मिलाने को लेकर सफलता नहीं मिली!जबकि जिला प्रशासन के द्वारा कटनी नदी को नदी पुनर्जीवन अभियान मे शामिल किया गया!
लेकिन अभियान के तहत कोई कार्य नहीं कराया गया!शासन -प्रशासन की हठधार्मिता के आगे क्षेत्रीय जनो को हर वर्ष ग्रीष्मकालीन समय मे पेयजल संकट से जूझना पड़ता है!
इनका कहना है -पंडित प्रदीप त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य
स्लीमनाबाद की जीवनदायिनी कटनी नदी को नर्मदा जल मिले इसके लिए विधायक, व कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंप मांग की जाएगी!जिससे कटनी नदी न सूखे व जल की अविरल धारा बहती रहे!
जिससे किसान कृषि कार्य कर लें ओर पशु -पक्षी सहित वन्य जीव अपनी प्यास बुझाते रहे!
पूर्व मे भी नर्मदा जल को लेकर अभियान चलाया गया था!
जिस पर नदी पुनर्जीवन अभियान मे कटनी नदी को शामिल किया गया था!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।