मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे आज शिविर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का हर पात्र व्‍यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्‍य से चलाये जा रहे मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत 16 दिसम्‍बर को जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्‍तर पर कई शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में योजनाओं से लाभ लेने से शेष रह गये पात्र व्‍यक्तियों से आवेदन प्राप्‍त किये जायेंगे तथा हितलाभों का वितरण किया जायेगा।ज्ञात हो कि मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण योजना के प्राभावी एवं व्‍यवस्थित संचालन के उद्देश्‍य से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्‍येक सोमवार एवं गुरूवार को पंचायत स्‍तर पर शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्‍येक शिविर के लिए शिविर प्रभारी नियुक्‍त किये गये हैं एवं सहयोगी दल का गठन किया गया है। मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत योजनाओं का लाभ लेने पात्र व्‍यक्तियों से प्राप्‍त आवेदनों को मुख्‍यमंत्री हेल्‍पलाईन के पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा तथा इसी पोर्टल के माध्‍यम से उनका निराकरण भी होगा। शिविरों के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों की 34 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 11 लक्ष्‍य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा तथा 63 सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
जिला पंचायत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत 16 दिसम्‍बर को आयोजित किये जा रहे शिविर के तहत जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत आगासोद, गोपपुर, भुंवारा, गुरूपिपरिया, खजरीभमका, नुनसर एवं उडना करहैया में शिविर लगाये जायेंगे। जनपद पंचायत शहपुरा में ग्राम पंचायत बरखेड़ा, कैथरा, कूंडन, बिलखरवा, बिल्‍हा, सिहोदा, हीरापुर बंधा एवं सहजपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनपद पंचायत कुंडम में ग्राम पंचायत मखरार, मडईकला, खैरी, मोहनी, सहदरा एवं चौरईकला में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत मंझौली में ग्राम पंचायत ढ़ोडा, पोला, बनखेड़ी, सुहजनी, बरगी, मडई, बघेली, कूंडा, भीटाखुर्द, सगोड़ी, दर्शनी, पिपरिया, अभाना एवं सिमरिया घाट में शिविर लगाये जायेंगे। जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम पंचायत देवरी लमतरा, मढ़ा बंजर, मझगवां, मढ़ा परसवारा एवं भण्‍डरा में शिव‍िर आयोजित किये जायेंगे। जनपद पंचायत पनागर में ग्राम पंचायत सिंगलदीप, सिंगौद, भिंडारीकलां, इमलई एवं खजरी में शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत जबलपुर में ग्राम पंचायत आमाहिनौता, पिपरिया मेडीकल, पडुवा, परासिया, नान्‍हाखेडा एवं घुंसौर के नागरिकों के लिए शिविर ग्राम पंचायत भवन घुंसौर में आयोजित किया जायेगा।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें