तू ज्यादा लाईट बंद करता है कहते हुए ऑपरेटर की कर दी पिटाई,कायार्लय के अंदर तोडफोड
जबलपुर :विद्युत विभाग के आपरेटर को यह कहते हुए की तू ज्यादा लाईट बंद करता है और मारपीट करते हुए कायार्लय के अंदर तोडफोड की गई,आपरेटर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
आपरेटर के साथ मारपीट ,कायार्लय के अंदर तोडफोड
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवां में दिनंाक 21-8-24 को आशीष बमर्न उम्र 30 वषर् निवासी रमखिरिया ने लिखित शिकायत की कि वह लगभग 6 वषर् से सब स्टेशन मे आउट सोसर् आपरेटर के पद पर कायर्रत है । दिनंाक 21-8-24 को लगभग 8-30 बजे सुवह देवरी गांव के रिन्कू पटैल, अशोक पटेल, छोटेलाल पटैल मनोज पटैल चारों एक राय होकर सब स्टेशन के अंदर आकर उसके साथ गाली गलौज कर झूमाझपटी करने लगे बोले कि तू ज्यादा लाईट बंद करता है, उसने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है तो रिन्कू पटैल ने काॅलर पकड़कर 2 चांटा मारा फिर चारों कंट्रोल रूम के अंदर आकर तोड़फोड़ किये तोड़फोड़ से 33 केव्ही पैनल का एम्पीयर मीटर, 11 केव्ही मेन की रिले, रमखिरिया एजी का एम्पीयर मीटर, थ्री फेस मीटर ओैर सीसीटीव्ही मे तोडफोड़ किये जिससे लगभग 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने शिकायत जांच में पाया कि दिनंाक 21-8-24 को सुवह 8-30 बजे एमपीईबी रमखिरिया सब स्टेशन मे रिन्कू पटैल, अशोक पटैल, छोटेलाल पटैल, मनेाज पटैल के द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर रमखिरिया सब स्टेशन के कंट्रोल रूम के अंदर घुसकर कंट्रोल रूम मे लगे 33 केव्ही पैनल का एम्पीयर मीटर, 11 केव्ही मेन की रिले, एची एम्पीयर मीटर, थ्री फेस मीटर तोड़फोड़ किये रिन्कू पटैल ने सब स्टेशन में रखी लोहे की राॅड से मीटर को तोड़ा एवं आॅपरेटर के साथ मारपीट की तथा चारों बोले कि यदि रिपोटर् की या दोबारा लाईट बंद किया तो जान से खत्म कर देगें।जांच पर थाना मझगवां मे दिनंाक 2-9-24 को चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 333, 115(2), 324(3), 351(2), 225, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।