कई वर्षों से नहीं हुई रिठौरी माईनर की सफाई,सूख रहीं धान की फसलें,कुम्भकर्णी नींद सो रहा नहर विभाग

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

जबलपुर :किसानों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने नहरों का जाल तो बिछा दिया लेकिन उन नहरों के मेंटिनेंस के नाम पर नहर विभाग खानापूर्ति कर रहा है,नतीजन पानी न मिलने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है।ताजा मामला रिठौरी माइनर का है जहां पर नहर विभाग के अधिकारियों की ढुलमुल रवैया के चलते नहर की सफाई और मेंटिनेंस का काम कई वर्षों से नहीँ करवाया गया,नजीतजन किसानों को फसलों के लिए पानी नहीँ मिल रहा है, स्तिथि यह है की पानी के अभाव में धान की फसलें बर्बाद होने की कगार पर है। वहीँ नहर की स्तिथि इतनी खराब है की पानी के अभाव में किसानों की धान की फसलें सूख रहीं हैं, अब ऐसे में किसान नहर विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाने मजबूर हैं,और नहर विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं, जिनकी नीद किसानों की धान की फसलें खराब होने के बाद ही खुलेगी।

क्या है मामला ?

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

मामला सिहोरा तहसील के रिठौरी माइनर का है जहां पर  नहर अध्यक्ष मुकेश गोर निवासी बंधा और किसान राजेन्द्र चौबे सहित अन्य किसानों ने बताया की विगत 22 वर्ष पूर्व निदोरा पौड़ी से रिठौरी के बीच लगभग 17 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया गया था लेकिन मेंटिनेंस के नाम पर नहर विभाग द्वारा आज तक इस नहर की साफ सफाई नहीँ करवाई गई,जिसके चलते नहर की स्तिथि बुरी तरह जर्जर हो चुकी है,एक तरफ जहां जगह -जगह डिवाइडर छतिग्रस्त हो गए हैं तो वहीँ नहर में कचरा इस तरह है की पानी की जगह  कचरा ही कचरा दिखाई देता है।

क्या कागजों में विभाग कर रहा नहर का मेंटिनेंस ?दर्जनों गांव प्रभावित 

अब ऐसे में सवाल उठता है की नहर विभाग द्वारा नहरों के मेंटिनेंस के नाम पर क्या कागजो में नहर का मेंटिनेंस किया जा रहा है ?नहर की खस्ता हाल के चलते दर्जनों गांव के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है,प्रभावित गांवों में निदोरा पौड़ी से लेकर घुटना ,भदम ,मानगांव,सिमरिया ,टँगवा ,उमरिया,आल्गोडा ,रिठौरी,बंधा ,मोहतरा सहित दर्जनों गांव के किसान बहुत परेसान है, यहां तक छतिग्रस्त नहर की जानकारी भी नहर अध्यक्ष सहित किसानों द्वारा नहर विभाग के अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।वहीँ इस सबंध में हमने जब नहर विभाग के एसडीओ घनश्याम मेहरा से दूरभाष में संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें