लिंगा,खजरी आश्रम के आसपास जारी पौधारोपण अभियान का समापन
भगवानदीन साहू :छिंदवाड़ा : श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पौधारोपण किया गया । 2 माह से जारी इस अभियान का विधिवत समापन किया । श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से लिंगा आश्रम के आसपास तथा खजरी आश्रम और गुरुकुल में भी पौधा रोपण किया गया । वेद पुराणों के अनुरूप पीपल , बड़ और नीम के अलावा फलदार पौधों का रोपण सम्पन्न हुआ । लिंगा आश्रम और खजरी आश्रम में फलदार पौधे रोपित किये । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन मे दो पेड़ अवश्य लगाने ही चाहिए । क्योंकि जब मनुष्य का शरीर छूटता है तो अंतिम क्रिया में 2 पेड़ों की लकड़ी लगती हैं । यदि मनुष्य जीवन में दो पेड़ भी ना लगाए तो यह प्रकृति अपराध की श्रेणी में आता हैं । पर्यावरण की दृष्टि से पौधारोपण आवश्यक है वहीं फलदार पौधों के रोपण से आर्थिक लाभ भी सम्भव है । समिति द्वारा इस वर्ष एक हजार आठ से अधिक पौधों का रोपण किया गया है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पर्यावरणविद राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विनोद तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंग्ले , अशोक कराडे ,पी. आर. शेरेके , धनाराम सनोडिया , गेंदराव कराड़े , सुजीत सूर्यवंशी , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , शकुंतला कराड़े , रुपाली इंगले ने अपनी – अपनी सेवाएं दीं ।