ग्वारीघाट थाना के नए भवन का हुआ शुभारंभ
जबलपुर : ग्वारीघाट थाना के नये भवन का आज पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
1 करोड 13 लाख 86 हजार रूपये की राशि से किया गया है नए भवन का निर्माण
वहीं ग्वारीघाट थाना के लिए भवन के निर्माण कार्य 4170 वर्गफुट क्षेत्रफल में 1 करोड 13 लाख 86 हजार रूपये की राशि से किया गया है।नवनिर्मित पुलिस थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, एच.सी.एम. कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हैल्प डैस्क, स्टोर रूम, महिला एवं पुरूष के लिये अलग-अलग बैरिक एवं प्रसाधन, कॉन्फ्रेंस हाल, तथा दिव्यांग जनों के लिये रैम्प, बनाये गये है साथ ही पार्किंग की सुविधा भी रखी गयी है।थाना ग्वारीघाट के नये भवन के शुभारंभ के अवसर अति. पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर/अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश ंिसह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय, थाना प्रभारी ग्वारीघाट सक्तूराम मरावी, थाना प्रभारी माढोताल विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुम्हरे, थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे, थाना प्रभारी गढा नीलेश दोहरे, तथा क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक तथा थाना ग्वारीघाट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।