विधायक निवास पहुंचें मुख्यमंत्री, किया गया भव्य स्वागत

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को बहोरीबंद व कटनी प्रवास पर रहे!मुख्यमंत्री को रात्रि कटनी मै ही हो गईं जिसके कारण फिर मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से जबलपुर जाना पड़ा!सड़क मार्ग से जबलपुर जाते समय मुख्यमंत्री बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय के पहरेवा निज निवास पर रुके!जहाँ विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व फूल मालाओ से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया!निज निवास पहुंचने पर विधायक की माता जी के द्वारा मुख्यमंत्री का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया!इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वी डी शर्मा, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, विजयराघवगढ विधायक संजय पाठक मौजूद रहे!

 


इस ख़बर को शेयर करें