172 विद्यार्थियों के खिले चेहरे, कड़कड़ाती ठंड मे मिला सहारा
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेवरी की समाज सेवी संस्था युवा जन सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शीतकाल समय मे शासकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर, जूते, टोपा व मोज़े का वितरण शुरू कर दिया गया है!
शुक्रवार को युवाजन सेवा समिति तेवरी के द्वारा शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के 172 विद्यार्थियों को निशुल्क स्वेटर,मोजे, टोपे और जूते का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं जैसे गर्म कपड़े प्राप्त हुए उनके चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती थी!इस दौरान समिति अध्यक्ष रविंद्रनाथ झारिया,उपाध्यक्ष बसंत जायसवाल,अवसर सिंह धुर्वे, पुरुषोत्तम सिंह,अमित लकी अग्रहरि, सिंघई अनिल जैन,मृत्युंजय सिंह, बलवीर सिंह, राजाराम झारिया, महेन्द्र सिंह, संतोष सोनी,सुरेन्द्र झारिया,अभय दुबे, प्रशांत जैन उपस्थित रहे!समिति अध्यक्ष रविंद्र नाथ झारिया ने बताया कि हमारी संस्था ने सभी के सहयोग से समाजसेवा के कार्यों मे हमेशा प्राथमिकता दी है!समिति द्वारा समय -समय पर शिक्षा जागरूकता, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, कंबल वितरण, जन जागरूकता कार्यक्रम, नेकी की दीवार, पर्यावरण संरक्षण व आदि कार्य समाज के हित मे किये जाते है!कार्यक्रम मे मनोज गुप्ता,सुदेश जैन, प्रकाश राव, संजय कुशवाहा, रामशरण जायसवाल, सोनू जसूजा, अमित गुप्ता, देवेंदु यादव,आदर्श सिंह, यशराज सिंह धुर्वे, श्रेयांश गुप्ता,अनुज गुप्ता,मयंक चौबे, विवेक यादव,सुजल दाहिया व अन्य समिति कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।