संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मैं स्लीमनाबाद की छात्रा सोनम सोनी ने मारी बाजी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद की छात्रा सोनम सोनी ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है!छात्रा ने संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई!छात्रा सोनम सोनी संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मैं बाजी मारने के बाद बुधवार को ट्राफी मेडल के साथ महाविद्यालय पहुंची!जहाँ प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय सहित महाविद्यालय स्टॉफ ने स्वागत कर बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं भी परचम लहराने की बात कही!महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि जिला स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता स्लीमनाबाद महाविद्यालय मैं आयोजित हुई थी!जिस पर महाविद्यालय की छात्रा सोनम सोनी ने बाजी मारते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे स्थान बनाया था!संभाग स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को मनकुंवर बाई कन्या महाविद्यालय जबलपुर मैं आयोजित हुई!जहाँ छात्रा सोनम सोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई!