सिहोरा के सांई परिसर,मां भवानी कालोनी,यशोदा बाई में डांडिया गरबा आयोजित,चहूंओर हो रही माता की जय जयकार
जबलपुर /सिहोरा : नवरात्र महापर्व के चलते कल अष्टमी के दिन घरों के अलावा देवी मठों समितियों में विशेष पूजन-अर्चन एंव कन्या भोजन के आयोजन हुए। आदिशक्ति जगतजननी के उपासना के पर्व नवरात्र में सिहोरा खितौला में जगह जगह गरबा महोत्सव की धूम मंची है एंव चहूंओर माता की जय जयकार हो रही है हर कोई देवी मां को प्रसन्न करने में जुटा है।
*साईं परिसर में गरबा महोत्सव*
नेशनल हाईवे नम्बर 30 रिलायंस पेट्रोल पंप साईं परिसर कालोनी सिहोरा में गत दिवस भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन अंजना सराफ,साधना साहू के संयोजन एंव विधायक संतोष बरकडे,श्रीमती माला राकेश सिंह,श्रीमती श्रद्धा आशीष दुबे,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल की उपस्थिति में किया गया। गरबा का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात माता की आरती,गरबा डांडिया नृत्य,महिषासुर मर्दनी नृत्य,छत्तीसगढ़ नृत्य,रास डांडिया,अंब्रेला डांस आदि के आयोजन ने सभी का मन मोह लिया। 5 से 15 वर्ष की बालिकाओं में मिस गरबा गर्ल का खिताब अनुष्का कोहली,मिस ईव का खिताब खुशी साहू एंव मिसिस ईव का पुरस्कार प्रियंका साहू को दिया गया। आयोजक अनुपम सराफ ने बताया गरबा में करीब एक सैकड़ा महिलाओं बालिकाओं ने हिस्सा लेकर मातारानी की आराधना की। सभी को आकर्षक उपहार गरबा महिला समिति द्वारा प्रदान किए गये।
*शासकीय यशोदा बाई में छात्राओं का गरबा*
एकीकृत शासकीय यशोदा बाई कन्या शाला खितौला में विद्यालय की छात्राओं द्वारा गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन पूर्व विधायक दिलीप दुबे के मुख्य आतिथ्य पार्षद गौरादेवी विश्वकर्मा,बीईओ अरविंद धुर्वे के विशिष्ट आतिथ्य, प्राचार्य जे एल खांडे की अध्यक्षता में किया गया। शाला की करीब 500 छात्राओं ने गरबा,डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।अतिथियों ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।
*मां भवानी कालोनी में देर रात तक चला गरबा*
नवरात्र की सप्तमी को खितौला रोड में स्थित मां भवानी कालोनी में स्थापित मातारानी की प्रतिमा के सामने महिलाओं बालिकाओं ने गरबा की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,पार्षद राजेश चौबे,विजय मिश्रा की उपस्थिति में किया गया।आयोजन को सफल बनाने में समिति के जग्गी पटेल, अशोक उपाध्याय, प्रेमनारायण तिवारी,भूपेंद्र हल्दकार,संत पटेल, मनीष पटेल, लोकेश पटेल, मनीष बाधवानी, मोनू शुक्ला, विवेक तिवारी आदि का योगदान रहा। समिति द्वारा 1100 दीपों की महाआरती के आयोजन में भी सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।