स्लीमनाबाद पोस्टमार्टम कक्ष दशकों पुराना हुआ हाल -बदहाल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : एक छोटा सा कमरा है उसमें से आ रही वो गन्ध जो आपको कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर देगी।फर्श की सफाई भी यहाँ बस पानी से ही कि जाती है।कहने के लिए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया लेकिन दशकों पुराने पोस्टमार्टम कक्ष की तस्वीर नहीं बदली!
दशकों पुराने पोस्ट मार्टम कक्ष मैं ही अभी भी पीएम होता है!
जबकि उक्त मर्चुरी भवन जर्जर हो चुका है!वर्षा काल मे पानी का रिसाव हो रहा है जिससे मर्चुरी कक्ष पानी से लबालब है!
इस परिस्थिति मे मर्चुरी कक्ष मे पीएम करने मे डॉक्टर क़ो परेशानी का सामना करना पड़ता है!शुक्रवार क़ो ही ग्राम कौड़िया मै सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गईं थी!
जिसका पीएम कराने पुलिस व परिजन स्लीमनाबाद आये!
लेकिन देर रात से हो रही बारिश से पोस्ट मार्टम कक्ष मे पानी का रिसाव हो रहा था जिससे कक्ष मे पानी भरा हुआ था!
जिस पर डॉक्टर ने इस स्थिति मे पीएम करने से मना कर दिया!बाद मै परिजनों क़ो कुछ देर तक इंतजार करना पड़ा जब जाकर पोस्ट मार्टम किया गया!स्थानीय लोगों का कहना है कि स्लीमनाबाद मर्चुरी कक्ष कई दशकों पुराना है जो अब जीर्ण -शीर्ण हो चुका है!अब स्लीमनाबाद मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया जिस लिहाज से मर्चुरी कक्ष भी नया बनना जरुरी है!क्योंकि स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत 81 गांव है!साथ स्लीमनाबाद से राष्ट्रीय राजमार्ग लगा हुआ!
जिससे आये दिन सड़क हादसे होते है!इसलिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों क़ो नए मर्चुरी भवन निर्माण क़ो लेकर ध्यान देने की आवश्यकता है!इस संबंध मे डॉ शिवम दुबे का कहना था कि स्लीमनाबाद मर्चुरी कक्ष दशक़ो पुराना है!जो अब जर्जर हो चुका है!नए मर्चुरी भवन का निर्माण हो इसके लिए विधायक व विभागीय अधिकारियो क़ो पत्राचार किया जा चुका है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इनका कहना है – प्रणय पांडेय विधायक
स्लीमनाबाद मर्चुरी कक्ष दशकों पुराना है!
साथ ही अब जर्जर हो चुका है यह विषय संज्ञान मे आया है!
नए पोस्ट मार्टम कक्ष का निर्माण हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से चर्चा कर भवन निर्माण की प्रक्रिया क़ो पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा!
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।