कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें खरीदने के मामले में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक की सेवा समाप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिले की कुंडम जनपद पंचायत के ग्राम तिलसानी की सरस्वती आजीविका महिला स्व-सहायता समूह के लिये कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें खरीदने में वित्तीय अनियमितता बरतने और धोखाधड़ी कर स्व-सहायता समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप प्रमाणित होने पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने मध्य्प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास एवं प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन अखिल शुक्ला को सप्लायर की मिलीभगत से सरस्वती आजीविका समूह को वाटरशेड आजीविका मद एवं बैंक ऋण के माध्यम से कुकीज मेकिंग यूनिट की घटिया मशीनें अधिक कीमत पर थमाने तथा समूह पर अनावश्यक दबाब डालकर सप्लायर को अधिक भुगतान कराने का दोषी भी पाया गया है। अधिक कीमत पर घटिया मशीनें सप्लाई कर की गई धोखाधड़ी की यह शिकायत खुद सरस्वती आजीविका समूह की सदस्यों ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सक्सेना को की थी।कलेक्टर  सक्सेना ने समूह के सदस्यों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जिला पंचायत के सीईओ के नेतृत्व में दल गठित कर जाँच करने के निर्देश दिये थे। जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में गठित दल द्वारा की गई जाँच में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला को सप्लायर मेसर्स एस.एस. बेनीप्रसाद धरमचंद जैन के ऋत्विक जैन के साथ मिलीभगत कर 2 लाख 53 हजार रुपये की कुकीज मेकिंग यूनिट 10 लाख 06 हजार 068 रुपये में सरस्वती आजीविका मिशन को थमाने का दोषी पाया गया था। जांच में इन मशीनों की गुणवत्ता को भी घटिया पाया गया। कुकीज मेकिंग यूनिट की मशीनें सही ढंग से इंस्टाल भी नहीं की गई थी और न ही इनका प्रशिक्षण समूह की सदस्यों को दिया गया था। इसके साथ ही कुकीज मेकिंग यूनिट में शामिल स्पाइरल मिक्सर का 2 लाख 12 हजार 400 रुपये का भुगतान सप्लायर को करा दिया गया, जबकि जाँच में स्थल पर चाइना मेड मशीन पाई गई और उस पर 22 हजार रुपये की कीमत भी अंकित थी। घटिया गुणवत्ता की मशीनें सप्लाई करने की पुष्टि जिला प्रबंधक द्वारा सप्लायर को जारी उस पत्र से भी हुई जिसमें धोखाधड़ी की शिकायत के तुरंत बाद महिला स्व-सहायता समूह को 10 लाख 25 हजार रुपये की राशि वापस करने के निर्देश गये थे।जांच दल से प्राप्त प्रतिवेदन पर कलेक्टर  सक्सेना ने महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने और प्रशासन की छवि धूमिल करने के इस मामले में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक को कारण नोटिस जारी कर 29 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे।कलेक्टर  सक्सेना ने महिला स्व-सहायता समूह को घटिया गुणवत्ता की कुकीज मेकिंग यूनिट थमाने के इस प्रकरण में सभी पक्षों की सुनवाई के बाद आजीविका मिशन के प्रभारी जिला प्रबंधक अखिल शुक्ला को गम्भीर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनियमितता बरतने, अधिकारों का दुरुपयोग करने तथा कदाचरण और धोखाधड़ी के आरोप पूर्णत: सिद्ध एवं प्रमाणित होने पर मध्‍यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए उनकी संविदा सेवा तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें