अमृत सरोवर में सरपँच पति कर रहा खेती,पंच सहित ग्रामीणों ने की शिकायत
जबलपुर :किसानों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत पंचायतों में तालाब का निर्माण करवाया गया था लेकिन सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत खिरहनी कला के ग्राम खिरहनी खुर्द में सरपँच पति पर अमृत सरोवर में जबरन खेती करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार के दिन ग्रामीणो ने सिहोरा एसडीएम ,तहसीलदार ,और जनपद सीईओ को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ये है मामला
खिरहनी खुर्द के ग्रामीणो में अशोक कुमार पंच ,संजू यादव ,राजेंद्र ,जमना चंद्रभान,रघवीर,दिनेश ,विपिन अजय ,सुभाष ,मनोज ,अमित सहित तीन दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सिहोरा को लिखित शिकायत देते हुए बताया गया की मोजा खिरहनी खुर्द के प.ह.न.40 रा.नि.म.मझगवां तहसील सिहोरा में स्तिथ खसरा नंबर 199 रखवा लगभग 27 एकड़ है, जहाँ पर साल 2021-22 में अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम खिरहनी खुर्द में तालाब निर्माण कराया गया था उपरोक्त तालाब निर्माण के समय मिथलेश मेहरा सरपंच थे उनकी उपस्थितिमें तालाब का निर्माण हुआ था।लेकिन वर्तमान में विगत कुछ दिनों पूर्व सरपंच पति जगमोहन पटेल निवासी ग्राम खिरहनी कला तह0 सिहोरा जिला जबलपुर मOप0 तालाब कि लगभग 01 हेक्टेयर के हिस्से पर सरपँच पति ट्वारा जुताई कर बोनी की जा रही है मना करने पर कहा जाता है की उपरोक्त भूमि मैंने आदिवासी महिला समूह को दी है जिसकी जानकारी ग्राम में किसी भी व्यक्ति को नहीं है न ही ग्राम सभा मीटिंग के दौरान कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।सरपँच पति द्वारा इस प्रकार जबरन तालाब की भूमि पर कब्जा करने पर ग्राम के मवेशियों को पानी की व्यवस्था खत्म हो रही है साथ ही चरोखर वाले स्थान पर गाय भैंस गांव चरती है।जहां पर भी सरपँच पति कब्जा किये हुए है ,जिससे ग्राम के मवेसियों एवं आमजन को नुकसान पहुंच रहा है।इतना ही नहीं ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि सरपँच पति वर्तमान में ग्राम भण्डरा पंचायत में सचिव के पद पर है सरपँच पति द्वारा गुंडागर्दी के बल पर ग्राम के अलावा अन्य ग्रामों की भूमि पर लगभग 15 एकड़ भूमि पर अतैधकब्जा किया गया है। जिसका वर्तमान में सरपँच पति के खिलाफ नोटिस भी जारी हुआ है।
सरपंच पति कर रहा पद का दुरुपयोग,कार्यवाही की मांग
ग्रामीणो का तो यह भी आरोप है की सरपँच पति द्वारा सरपंच पति के पद का पूरा फायदा उठाकर दुरूपयोग किया जा रहा है जिससे ग्राम के आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग की है की अमृत सरोवर योजना के तहत बने हुए तालाब पर सरपँच पति द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जा पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की जाये।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।