ध्वज पूजन के साथ रामलीला शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल के तत्वाधान में गंज स्थित रामलीला मंच पर ध्वज पूजन के साथ आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मण्डल खजुरी सीधी के पारंगत दल द्वारा नारद मोह, विश्वमोहिनी स्वयंवर से रामलीला का मंचन शुरू किया गया। प्रख्यात ज्योतिष एवं शिक्षाविद श्रीकांत दीक्षित, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा एवं हरबंस लाल आहूजा के मुख्य आतिथ्य एवं समाज के कश्मीर लाल बतरा की अध्यक्षता में पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा समाज के गुलशन कपूर से ध्वज पूजन करवाया गया। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल द्वारा जिले की धर्म प्रेमी जनता से अधिक संख्या में रामलीला आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।इस मौके पर हरिओम सतीजा, अमीर झाम, रोशन सतीजा, अशोक सतीजा, प्रमोद खुराना, विजय सलूजा, नरेंद्र अरोरा, राजेश मदान, दीपक खुराना, दीपक सलूजा, धीरज मदान, दीपक सतीजा, अशोक झाम, रमेश गुगनानी, संजय भल्ला, महेश सोनी, मोहन मदान, चिंटू सतीजा, स्वाति सलूजा और अन्य सामाजिक बंधु सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता मौजूद थी।

 


इस ख़बर को शेयर करें