गांधी जयंती पर शराब दुकानों में ताला और सामने से बिकी अवैध शराब,देखें वीडियो
जबलपुर :2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे जिले में शराब दुकानें बंद थी लेकिन शराब दुकानों के इर्द -गिर्द आमने- सामने से अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री होती रही ।सूत्रों की मानें तो पोड़ी शराब दुकान के सामने तालाब की मेड़ से और सिहोरा गोरी तिराहा स्तिथ सब्जी मंडी से अवैध शराब की बिक्री होती रही ।
वहीँ सबसे बड़ा सवाल तो यह है की इस दोरान सिहोरा आबकारी पुलिस गश्त में थी उसके बावजूद भी कैसे अवैध शराब बिकती रही ?वहीँ इस सबंध में हमारे द्वारा आबकारी विभाग डिप्टी कमिश्नर के सी अग्निहोत्री से दूरभाष में सम्पर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।