रबी उपार्जन:जो समिति पात्र है उनके-उनके केन्द्र और उपकेन्द्र बनाये जायें,कलेक्टर दीपक सक्सेना
जबलपुर,कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज रबी उपार्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो समिति पात्र है उनके उनके केन्द्र और उपकेन्द्र बनाये जायें। सिकमी के पंजीयन समितियों के माध्यम से होना है अत: जीएमसीसीबी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा समितियां बनायें। जिन किसानों की स्वयं की भूमि है और वह अपने रबी फसल का पंजीयन कराना चाहते है वे पंजीयन केन्द्र, एमपी ऑनलाईन, सीएससी व कियोस्क से करा सकते है। गेहूं का पंजीयन चालू है और चना व मसूर का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि रबी उपार्जन में सभी अधिकारी सतर्कता से कार्य करें। इसमें यदि कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।