जबलपुर में फ्लाई ओवर के लोकार्पण को लेकर राजनीति गर्म
जबलपुर :फ्लाई ओवर के लोकार्पण को लेकर शहर की राजनीति का पारा बहुत गर्म है,विगत दिवस जबलपुर शहर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाई ओवर के लोकार्पण पर अड़े कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने बैरिकेड और वाटर कैनन से रोका और हल्का बल प्रयुक्त करते हुए भीड़ को तीतर भीतर किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई तो वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाती शर्मा के नेतृत्व में फ्लाई ओवर के सामने ही धरने पर बैठ गए।
यह है मामला
वहीँ बता दें कि मध्य प्रदेश के बहुचर्चित और सबसे बड़े फ्लाई ओवर को लेकर बातों की राजनीति आज संस्कारधानी की सड़कों पर भी उतर आई मामला मदन महल से लेकर दमोह नाका तकनिर्मित प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के लोकार्पण से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस इसके जबरिया लोकार्पण पर अड़ी हुई है और आज यही कारण है कि जनता से भी आव्हान किया है कि वह सब दशमेश द्वार पर एकत्रित हों और वहां से फ्लाई ओवर का लोकार्पण करने चलें। कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर आरोप लगाया है कि फ्लाई ओवर का निर्माण चार महीने पहले पूरा हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी श्रेय लेने की राजनीति के चलते अभी तक फ्लाई ओवर का लोकार्पण नहीं किया गया यही कारण है कि कांग्रेस सब जनता की हितेषी बनकर जनता के द्वारा ही फ्लाई ओवर का लोकार्पण करवाना चाह रही है।
क्या कहना भाजपा नेताओं का ?
वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित किया जा रहा है यह फ्लाई ओवर अभी पूरा नहीं हुआ है। इसमें लाइट लगने का कार्य बाकी है, सौंदर्यीकरण का कार्य बाकी है, पेंटिंग का कार्य बाकी है और मदन महल स्टेशन की ओर बास्केटबॉल कोर्ट बच्चों के लिए तैयार हो रहा है। सबसे बड़ी बात अभी दमोहनाका की ओर चल रहे कार्य में वक्त लगेगा और ऐसी स्थिति में इसको चालू करना उचित नहीं हैं। कुछ ही समय में यह सभी कार्य पूरे हो जाएंगे उसके बाद सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होने पर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
इनका कहना है, ब्रिज का काम अभी अधूरा होने के कारण ब्रिज असुरक्षित है,प्रदर्शनकारियों को समझाइस दी गई साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया ,
समर वर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर