नया इंडिया भोपाल के संपादक जगदीप सिंह बैस का निधन
जबलपुर:सिहोरा वार्ड नंबर 13 निवासी जगदीप सिंह बैस (54) का शनिवार को निधन हो गया। वे नया इंडिया भोपाल के संपादक थे। प्रदीप सिंह बैस ठाकुर दिलीप सिंह बैस कुलदीप सिंह बैस के छोटे भाई तथा तहसील अधिवक्ता संघ सिहोरा अध्यक्ष एडवोकेट रवि दीप सिंह बैस के बड़े भाई थे दिवंगत का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 3 बजे हिरन नदी तट स्थित मुक्तिधाम में होगा।