चौक चौराहो पर पुलिस लगा रही चौपाल, साइबर क्राइम को लेकर कर रही जागरूक
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति सजग करने के लिए स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है!
शैक्षणिक संस्थाओ के साथ अब पुलिस चौक चौराहो पर रात्रि चौपाल लगा साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता लाई जा रही है!रविवार की रात स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा तिराहा पर अलाव लगाकर चौपाल लगाई!जहाँ व्यापारियों व ग्रामीणजनो को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया!स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।किसी अनजान के साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा नहीं करें। इन दिनों मोबाइल पर अनेक प्रकार के मैसेज आते हैं, जिनको क्लिक करते ही आपका सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें।फोन, ईमेल, एसएमएस या वाट्सअप पर आए नाैकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें।एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी भी अंजान व्यक्ति की सहायता न लें। अपने एटीएम पिन को समय समय पर बदलते रहें।फोन और एप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारियां शेयर न करें। वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल आपके बैंक खाते से रुपये चुराने के लिए किया जा सकता है,इसलिए उसे किसी अन्य से साझा करने से बचे।अगर किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होता है,या फिर कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं।
साथ ही कहा कि घबरायें नहीं पुलिस को अपना मित्र समझे ओर संपर्क करें!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।