
जबलपुर:शहर के दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी के दो मामले प्रकाश में आये हैं, पहला मामला बरेला थाना क्षेत्र के गोर चौकी का है जहां पर एक युवक के मोबाइल नम्बर पर लिंक आयी जिसे उसने ओपन किया और जानकरी भरी और लास्ट मे पेमेण्ट करने का यूपीआई नम्बर पूछा गया उसने नम्बर भरकर 5 रूपये ट्रंासफर किये लेकिन थोड़ी देर बाद उसके खाते से 29 हजार रुपये कट गए।तो वहीँ रांझी में ठग द्वारा वीडियो कॉल कर बोला गया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है आपने एक लडकी के साथ गलत काम किया है उस लडकी ने सुसाइड कर लिया है,आपको मामला रफा दफा करने के कुछ पैसे जमा करने होंगे इस तरह धमका कर 16 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए गए।
पहला मामला
पहला मामला थाना बरेला के गौर चौकी का है जहां पर शुभम शर्मा उम्र 23 वषर् ने रिपोटर् दजर् कराई कि कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है वषर् 2019 में वह गौर बरेला कोसमघाट में रेडियंट काॅलेज के बगल में कम्प्यूटर टेªनिंग सेंटर मे मैनेजर था उसने मोटर सायकिल के लिये आनलाईन एचडीबी फायनेंसियल सविर्स लिमिटेड में काॅल किया था तो उन्हौंने 5 रूपये भेजने के लिये कहा फिर उनके द्वारा भेजी गयी लिंक को मोबाइल नम्बर पर भेजने के लिये कहा उसके मोबाइल नम्बर पर लिंक आयी जिसे उसने ओपन किया और जानकरी भरी और लास्ट मे पेमेण्ट करने का यूपीआई नम्बर पूछा गया उसने नम्बर भरकर 5 रूपये ट्रंासफर किये थोड़ी देर बाद उसके बैंक से मैसिज आया कि दिनंाक 22-12-2019 को उसका 29 हजार रूपया ट्रांसफर हो गया। वहीँ दिनंाक 23-12-2019 को बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें 29 हजार रूपये टांसफर होने की जानकारी मिली। रिपोटर् पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीँ दूसरा मामला थाना रांझी का है जहाँ पर परमजीत सिंह उम्र 42 वषर् निवासी केयूएलएचए सिन्डरा डोडा जम्मू कश्मीर हाल निवासी पाठक पेट्रोल पंप के पास बिलहरी बडे हनुमान मंदिर के सामने थाना गोराबाजार मे लिखित शिकायत की कि व्हीकल फैक्ट्री रांझी में नौकरी करता है। दिनांक- 11.12.2024 को व्हाट्स एप पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हीडियो काॅल आया। उसने व्हीडियो कल रिसीव किया तो उसने बोला कि मैं दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूँ आपने एक लडकी के साथ गलत काम किया है उस लडकी ने सुसाइड कर लिया है। जिस वजह से आपके नाम का गिरफ्तारी वारंट निकला है। आपको मामला रफा दफा करने के कुछ पैसे जमा करने होंगे। फिर वह उसे अन्य लोग दूसरे व्हाट्सअप से व्हीडियो काॅलिंग करके उसे डराने धमकाने लगे तथा एकाउंट नम्बर बताकर एकाउंटो में पैसे जमा करने के लिये बोले तो उसने बताये हुये एकांउंटो में कुल 16 लाख 30 हजार रूपये ट्रांस्फर कर दिए है। उसके बाद भी वह लोग और अत्यधिक पैसो की माँग करने लगे। उनके द्वारा लगातार पैसो की माँग की जा रही है। डराते हुये एकांउंटो में 16,30,000 रूपये ट्रांस्फर करवाने वाले अज्ञात के विरूद्ध 318 बी एनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
