फाँसी लगाकर एक ने कर ली आत्महत्या,दूसरा शराब के नशे में घर आते ही बेहोश,अस्पताल में तोड़ा दम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शराब के नशे में एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,दूसरा शराब के नशे में घर पहुँचा और बेहोश हो गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्र का है, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

पहला मामला 

पहला मामला  थाना खमरिया अंतर्गत डुमना चौकी का है जहां पर दिनंाक 9-10-24 की शाम ग्राम बेडा महगवा डुमना में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगा लेने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को संस्कार यादव उम्र 14 वषर् निवासी ग्राम बेड़ा महगवा ने बताया कि दिनंाक 9-10-24 को सुवह   8-30 बजे उसकी मां जयंती यादव रोजाना की तरह किराना की दुकान प्रियदशर्नी कालोनी काम करने चली गयी थ्ीा शाम लगभग 4 बजे छोटी बहनें   ट्यूशन जाने के लिये निकली थी उसके पिता जागेश्वार यादव घर पर अकेले तखत पर बैठे थे जो पेट और सिर की बीमारी से परेशान रहते थे और बहुत ज्यादा शराब पीते थे दवा नहीं खाते थे टयूशन के बाद वह अपनी बहनों के साथ शाम लगभग 6-30 बजे वापस आया, घर के अंदर घुसते ही देखा कि पिता जागेश्वर प्रसाद यादव उम्र 38 वषर् कमरे के अंदर पंखे की हुक की राड में चुन्नी का एक सिरा एवं दूसरा सिरा अपनी गदर्न में बांधकर फासी लगा लिये थे उनके पैर के पास प्लास्टिक की स्टूल रखा था उसने मां जयंती यादव को बताया उनके आने पर पिता जागेश्वर प्रसाद को जीवित समझकर चुन्नी खोलकर हम लोग फासी से उतार लिये थे पिता की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
शराब पीकर आया घर आते ही बेहोश, अस्पताल में मौत 
वहीं दूसरा मामला भेड़ाघाट थाना में आज दिनांक 10-10-24 की दोपहर लगभग 12 बजे बिनोद यादव उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम गोपालपुर थाना भेड़ाधाट ने सूचना दी कि उसका छोटा भाई जगदीश यादव उम्र 40 वषर् अत्याधिक शराब पीता था जो दिनंाक 9-10-24 को शराब पीकर घर आया और बेहोश हो गया जिसे दिनंाक 9-10-24 की दोपहर लगभग 2 बजे मेडिकल काॅलेज में उपचार हेतु भतीर् कराये थे दौरान उपचार के शाम लगभग 6 बजे भाई जगदीश यादव की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें