समग्र आईडी मे पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए अब विवाह प्रमाण पत्र जरूरी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – विवाह के बाद पत्नी का नाम समग्र आईडी मे जुड़वाने जा रहे है तों पहले नए नियम जान लीजिये!जिससे समग्र आईडी के पहले विवाह प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है!अब बिना विवाह प्रमाण पत्र के पत्नी का नाम नहीं जुड़ेगा!साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा!सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें होने वाली है, जिन्होंने विवाह के दो या तीन साल बाद भी अपनी पत्नी का नाम समग्र आईडी मे नहीं जुड़वाया है!क्योंकि विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया भी सरल नहीं है!इसमें पंडित, विवाह के सर्टिफिकेट के साथ -साथ शादी कार्ड, विवाह के फोटो सब जरूरी है!
ग्राम पंचायतों मे आ रहे आवेदन, लौटना पड़ रहा खाली हाथ –
बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायतों के सचिवों व रोजगार सहायको का समग्र पोर्टल पर ही विवाह सर्टिफिकेट का आप्सन एड हो गया है!ऐसे मे अब यह जरूरी हो गया कि विवाह सर्टिफिकेट के बाद ही समग्र आईडी पर नाम जोड़ेगा!
नए आदेश के पहले तक विवाहिता के मायके क्षेत्र की ग्राम या नगर पंचायत से एक एनओसी जारी होती थी!
जिसमें उल्लेख रहता था कि संबंधित का विवाह इस जगह हो गया है!एनओसी के आधार पर ग्राम पंचायत मे आवेदन हो जाता था ओर पत्नी का नाम जुड़ जाता था!लेकिन नए आदेश के बाद अब उलझन बढ़ गईं है!जो व्यक्ति समग्र आईडी मे पत्नी का नाम जुड़वाने आ रहे है उन्हें अब पहले मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना पड़ रहा है!विवाह प्रमाण पत्र के लिए लोकसेवा केंद्रों मे आवेदन करना पड़ेगा ओर 15 से 30 दिन मे बनकर मिलेगा!विवाह सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र, पति -पत्नी दोनों की समग्र आईडी, शादी कार्ड, विवाह स्थल प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पंडित का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ओर परिचय पत्र, विवाह की फोटो, ग्राम पंचायत टैक्स चुकता रसीद व 50-50 रूपये के दो स्टाम्प मे नोटरी यें दस्तावेज जरूरी है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।