शहीद की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखनें होगी प्रतिमा स्थापित, बनेगा खेल मैदान,शहीद के माता-पिता को दिये जाएगें एक करोड़ रूपये

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी – प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल और खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने सिक्किम के पाक्योंग में गुरुवार 5 सितंबर को हुई सड़क दुर्घटना में शहीद जवान 24 वर्षीय श्री प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने शनिवार को,उनके पैतृक गांव हरदुआ कला पहुंचे। शहीद के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री सहित सांसद और क्षेत्रीय विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक को देखते ही पुत्र शोक में डूबे वीर सपूत के पिता श्री अमृतलाल उर्फ बैशाखू पटेल फफक -फफक कर रो पड़े। मंत्री द्वय,सांसद और विधायक श्री पाठक ने उन्हें ढांढस बंधाया।

शहीद के पार्थिव शरीर को शासकीय माध्यमिक शाला हरदुआ कला में आमजन के दर्शनार्थ रखा गया। जहां पहंुचकर प्रभारी मंत्री श्री सिंह, राज्यमंत्री श्री पटेल और सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बी.डी शर्मा सहित विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पांडेय और विधायक बडवारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने वीर सपूत को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रभारी कलेक्टर श्री शिशिर गेमावत और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल शरद सिंह और सेवानिवृत्त सैनिकों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।प्रभारी मंत्री नें ग्राम हरदुवा कला के शासकीय माध्यमिक शाला का नामकरण शहीद श्री पटेल के नाम पर करने और शहीद के पिता के आग्रह पर गांव में शहीद की समृतियों को अक्षुण्ण रखने प्रतिमा स्थापित करने तथा स्थानीय तौर पर खेल मैदान बनाये जाने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए।मंत्री श्री सिंह, राज्यमंत्री श्री पटेल और सांसद शर्मा ने शहीद जवान श्री प्रदीप पटेल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और परिवार जनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान करने की घोषणा शनिवार को खजुराहो में वीर सपूत को श्रद्धांजलि देते समय ही कर दी थी।प्रभारी मंत्री श्री सिंह, राज्य मंत्री श्री पटेल और सांसद सहित विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय, विधायक बडवारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला योजना समिति सदस्य एवं भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी कलेक्टर और एस.पी शहीद की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।तिरंगा में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। शहीद जवान श्री प्रदीप पटेल के अंतिम यात्रा में काफी संख्या में शामिल होकर ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।शहीद जवान श्री प्रदीप पटेल के सम्मान में गांव से करीब 5 किलो मीटर पहले ही हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने भारत माता की जय और शहीद जवान श्री प्रदीप पटेल अमर रहे का नारा लगाया हांथों में तिरंगा लेकर मोटर साइकल रैली निकाल कर और गांव तक अगुआई की।इसके पहले सेना के सुसज्जित शव वाहन से शहीद सैनिक श्री प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर शनिवार को कटनी होते हुए शाम करीब 4.30 बजे के करीब जैसे ही उनके पैतृक गांव हरदुआ कला तहसील विजयराघवगढ़ पहुंचा, वैसे ही माहौल गमगीन हो गया। वीर सपूत के शव आने की सूचना मिलते ही जवान के अंतिम दर्शन के लिये उनके गांव और आस-पास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वीर सपूत और भारत माता के जयकारों के नारों से समूंचा हरदुवा कला गुजायमान हो गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें