मोक्ष की प्राप्ति के लिए रखें मोक्षदा एकादशी का व्रत

इस ख़बर को शेयर करें

निधिराज त्रिपाठी:मोक्षदा एकादशी 2024: तिथि और शुभ मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर 2024, दिन बुधवार की सुबह 03 बजकर 42 मिनट पर हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 12 दिसंबर 2024 गुरुवार की मध्यरात्रि 01 बजकर 09 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा।
मोक्षदा एकादशी व्रत मुहूर्त
मोक्षदा एकादशी पारण मुहूर्त : 12 दिसंबर की सुबह 07 बजकर 04 मिनट से 09 बजकर 08 मिनट तक

अवधि : 2 घंटे 4 मिनट

मोक्षदा एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इसका संबंध मोक्ष प्राप्ति और पितरों की आत्मा की शांति से है। यह एकादशी मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष में आती है और धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष रूप से शुभ मानी जाती है। मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत, पूजा-पाठ, और दान-पुण्य करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

मोक्षदा एकदशी पर बन रहे हैं दुर्लभ योग
इस साल की मोक्षदा एकादशी बेहद खास होगी क्योंकि इस तिथि पर एक नहीं अनेक शुभ एवं दुर्लभ योग बनने जा रहे हैं। मोक्षदा एकादशी के दिन भद्रावास, रवि, वरीयान और वणिज जैसे दुर्लभ योग बनेंगे। इस दौरान सबसे पहला भद्रावास योग बनेगा जो कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने के लिए श्रेष्ठ होता है और इस योग में इनके पूजन से भक्त के मनोरथ पूर्ण होते हैं।इसके अलावा, मोक्षदा एकादशी के दिन रवि योग भी बनने जा रहा है और यह योग 11 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 04 मिनट से 11 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि इस अवधि में श्रीहरि विष्णु की पूजा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, इस एकादशी पर वरीयान योग का भी निर्माण हो रहा है और इस योग को सगाई जैसे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। इसके अलावा, वणिज योग और विष्टि योग भी बन रहा है। बता दें कि मोक्षदा एकदशी पर बनने वाले विष्टि योग को अशुभ माना जाता है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें