सतना से पहुंची कायाकल्प की टीम ने स्लीमनाबाद अस्पताल किया निरीक्षण,बेहतर सुविधाएं मिलने पर टीम ने जताई प्रसन्नता

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का निरीक्षण करने शनिवार को सतना  से कायाकल्प अभियान की टीम पहुंची।टीम सदस्य डॉ पूनम पाठक , डॉ मोहंती व शोभा चौधरी ने स्लीमनाबाद अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया ।निरीक्षण मैं साफ सफाई की स्थिति देखी साथ ही दस्तावेज भी चेक किए ।
मरीजों के साथ डॉक्टरों का व्यवहार और मिली सुविधाओं की जानकारी ली ।गौरतलब है कि कायाकल्प अभियान के निरीक्षण को लेकर पहले से ही स्लीमनाबाद अस्पताल में साफ सफाई करने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था व पूरे परिसर को चकाचक किया गया था ताकि कायाकल्प टीम को कोई कमियां नजर न आये।
स्लीमनाबाद अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान मुख्य बिंदु साफ सफाई, दवाई का रिकॉर्ड, एक्सपायरी डेट दवाई,
स्वीपर से पूछा लगाने की विधि,
जैविक कचड़ा का निस्कादन,
स्टाफ का मरीजों के प्रति समर्पण भाव,
हर्बल वाटिका ,
मरीज का हॉस्पिटल तक पहुँच मार्ग,
विकलांग के लिए बाथरूम एवं व्यवस्था,
पार्किंग स्थान,स्टाफ का ड्रेस शामिल रहे।
इन सभी बिंदुओं पर स्लीमनाबाद अस्पताल पर व्यवस्था बेहतर पाई गई।
जिस कारण कायाकल्प टीम के द्वारा अंक प्रदान किये गए।
बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि सरकारी अस्पतालो का कायाकल्प की टीम द्वारा समय- समय पर निरीक्षण किया जाता है।
व्यवस्था बेहतर होने पर अंक मिलते हैं उसी आधार पर आगे सुविधाओं और संसाधनों को बढ़ाया जाता है।
सतना से आईं कायाकल्प टीम की डॉ पूनम पाठक,डॉ मोहंती,शोभा चौधरी ने स्लीमनाबाद अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण किया व  रिकार्ड भी चेक किए ।जहां कायाकल्प के निरीक्षण मैं सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं ।
व्यवस्था दुरुस्त पाए जाने पर डॉ शिवम दुबे को बधाई दी।


इस ख़बर को शेयर करें