मौसम मैं बदलाव,दलहनी फसलों को नुकसान की आशंका

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): जिले मे पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में बदलाव हुआ।लगातार पहले दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को जहां बारिश हुई तो शनिवार को आसमान मैं बदली छाई रही। मौसम में परिवर्तन से दलहनी फसलों को नुकसान की आशंका हो रही है। खासतौर पर अरहर की फसल इससे ज्यादा प्रभावित हो सकती है।
किसानों का कहना है कि यदि अब बारिश हुई तो अरहर की फसल को ज्यादा नुकसान होगा।मौजूदा समय में अरहर की फसल फूल पर है। कुछ स्थानों पर फल्ली भी लग गई है। ऐसे में आसमान पर बदली छाने से अरहर को काफी नुकसान होगा। पेड़ से फूल मुरझाकर गिर जाएंगे। फल्लियों की ग्रोथ रुक जाएगी। जो फल्ली पौधों पर लगी हुई है, उसमें इल्लियां लगना प्रारंभ हो जाएगी। जिससे अरहर की फसल का उत्पादन कम होने की संभावना है। इस वर्ष वैसे अरहर की फसल अच्छी है। लेकिन मौसम परिवर्तन का इस पर अभी से असर पडऩे लगा है। आसमान में बदली छाने के बाद यदि बारिश हो जाती है तो दलहनी फसल को बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।

850 हैक्टेयर मैं हुई बोवनी-
कृषि विभाग से मिली जानकारी मुताबिक बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 850 हैक्टेयर मैं अरहर फसल की बोवनी हुई है।
जो बोवनी दो-तीन माह पहले हो गई थी वह फूल व फल पर है। बदली के कारण फल व फूल दोनों पर असर पड़ेगा।

इनका कहना है- आर के चतुर्वेदी एसएडीओ बहोरीबंद

आसमान में बदली छाने से दलहनी सहित अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है।
अरहर की वह फसल जिसमे फल व फूल आ गए है उसको नुकसान हो सकता है।बाकी जो पखवाड़े व महीने भर पहले बोवनी हुई है उसमें नुकसान नही है।


इस ख़बर को शेयर करें