खाद की बीच रास्तों पर हो रही कालाबाजारी,प्रशासन नही दे रहा ध्यान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):,रबी सीजन का दौर चल रहा है।कृषक पलेवा सहित जुताई व बोवनी कार्य मैं लगे हुए है।रबी सीजन की खेती के लिए शासन व प्रशासन खाद की उपलब्धता की बात कर रहा है।लेकिन सेवा सहकारी समितियों मैं हाल कुछ और है।किसानों को डीएपी व एनपीके खाद के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे है।लेकिन व्यापारियों को खाद की पूरी उपलब्धता हो रही है।व्यापारियों को चोरी छिपे जैसे भी हो खाद की उपलब्धता हो रही है।शनिवार को स्लीमनाबाद के भेड़ा बाईपास मैं खाद की कालाबाजारी का दृश्य देखने को मिला।शनिवार कोएक ट्रक मैं डीएपी खाद आई जो कटनी मैं एक व्यापारी के पास जानी थी ।लेकिन बीच रास्ते मे स्लीमनाबाद के भेडा मार्ग पर खाद की कालाबाजारी की गई।ट्रक चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को छोड़कर भेडा गांव के पास एक ट्रैक्टर पर डीएपी की सैकड़ो बोरिया उतारी जो पान उमरिया के लिए गई।स्थानीय लोगो ने मार्ग पर हो रही खाद कालाबाजारी की जानकारी स्लीमनाबाद तहसीलदार व पुलिस को दी लेकिन कोई भी मौके स्थल पर नही पहुँचे।जिससे ट्रक चालक खाद की कालाबाजारी करने पर कामयाब हुआ।वही प्रशासन स्तर पर सवालिया निशान लगा गया।


इस ख़बर को शेयर करें