रेत का अवैध उत्खनन जारी,क्या कर रहे जिम्मेदार ?
जबलपुर :एक तरफ तो जबलपुर कलेक्टर और एसपी ने अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के निर्देश दे रखे हैं लेकिन उनके निर्देश के बाद भी रेत का उत्खनन जारी है ,मामला सिहोरा अनुभाग अंतर्गत आने वाले लखनपुर ,खबरा कूमही ,केवलारी सहित अन्य जगहों का है, सूत्रों की मानें तो विगत 15 दिनों से इन् जगहों पर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है, हलाकि स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी होते हुए भी कार्यवाही नहीं कि जा रही है,ग्रामीणो की मानें तो रेत माफिया कुछ जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं,
नहीं करते स्टाक
कटरा रेत हादसे के बाद रेत माफिया अलर्ट तो हो गए लेकिन रेत का उत्खनन नये तरीके से कर रहे है ,सूत्रों की मानें अब माफिया रेत का स्टॉक न करके जहाँ से आर्डर मिलता है उसी के यहां ट्रेक्टर ट्राली से रेत पहुँचाते है।
गोसलपुर के कूड़ा कार्यवाही तक सिमटी पुलिस
हाल ही में पुलिस ने गोसलपुर थाना क्षेत्र के कूड़ा में कार्यवाही करते हुए हाईफाई डिवाइस पकड़ी थी लेकिन माफिया नदी में कूंदकर भाग गए थे,उसके पहले से लखनपुर ,खबरा कूमही सतधारा से रेत के अवैध उत्खनन की खबरें आ रही थी लेकिन अनुभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इन जगहों पर अभी तक कार्यवाही नहीं की है।
इनका कहना है ,जल्द ही रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की जायेगी।
एसडीओपी सिहोरा ,पारुल शर्मा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।