पुलिस बैंड की धुनों पर निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
जबलपुर,हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से पुलिस बैंड की धुनों पर गोलबाजार शहीद स्मारक प्रांगण से भंवरताल चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक जबलपुर उत्तर डॉ. अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अखिलेश जैन, डीआईजी श्री तुषार कान्त विद्यार्थी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीती यादव एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड सहित अन्य अधिकारी और बच्चे तथा शिक्षक मौजूद थे।तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की धुनों की प्रस्तुति की गई। पुलिस बैंड द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है, बसेरा वो भारत देश है मेरा तथा आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की जैसे देशभक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत की गई। जिसके बाद पूरा प्रांगण भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा और जोश से भरपूर छात्र-छात्राएं नील गगन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने लगे।तिरंगा यात्रा के प्रारंभ में विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि आज शहीद स्मारक प्रांगण में उपस्थित सभी लोग स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। हम सभी दिवाली और दशहरा जैसे अनेकों त्यौहार मनाते हैं पर स्वतंत्रता दिवस सबसे बड़ा त्यौहार है। महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने छात्र छात्रों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि जब बात तिरंगे की हो तो धूप नहीं लगती है। हम सभी मिलकर तिरंगा फहराएँगे, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतो की भावना जागृत करने की शपथ दिलाई।
गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा मालवीय चौक, तीन पत्ती चौक होते हुए भंवरताल उद्यान पहुंची। जहाँ उसका समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डीएन जैन, एमएलबी, सेंट नॉरबर्ट, सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ाफाटक, मॉडल हाई, महाकौशल, महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा मानकुंवर बाई, जानकीरमण तथा शासकीय महाकौशल महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा में खेल संघों के पदाधिकारी एवं ख़िलाड़ी, एनसीसी कैडेट, स्काउट एवं गाइड, नेहरु युवा केंद्र छात्र छात्राएं भी उत्साह के साथ शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का समापन वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।