जबलपुर में उपमुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में  देवड़ा परेड का निरीक्षण करेंगे और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए संदेश का वाचन करेंगे। श्री देवड़ा मार्च पास्ट का निरीक्षण कर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। देश का 78 वां स्वतन्त्रता दिवस जिला मुख्यालय दिवस सहित सभी जनपद पंचायतों, नागरिक निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8:15 बजे ध्वजारोहण.

स्वतंत्रता दिवस पर महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8:15 बजे महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह ध्वजारोहण करेंगे।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

संभागायुक्त कार्यालय में सुबह 8 बजे होगा ध्वजारोहण.

संभागायुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ध्वजारोहण करेंगे।

कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे होगा ध्वजारोहण 

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 8 बजे कलेक्टर दीपक सक्सेना ध्वजारोहण करेंगे।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें