भव्य कलश शोभायात्रा के साथ देवी भागवत नवाहयज्ञ शुरु

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – शारदेय नवरात्र का आगाज गुरुवार से हो गया!इस पावन पर्व पर स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मै गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ देवी भागवत नवाहयज्ञ शुरू हुआ!भव्य कलश शोभायात्रा सिंहवाहिनी मंदिर से ढ़ोल नगाड़ो व आतिशबाजी की धुन पर शुरू हुई!कलश शोभायात्रा हरिदास मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर,चंडी माई, बड़ी माई मंदिर से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल सिंहवाहिनी मंदिर पहुंची!जहाँ वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ देवी भागवत नवाहयज्ञ शुरू हुआ!
साथ ही देवी कथा शुरू हुई!कथा का वाचन पंडित दिलीप पौराणिक के मुखारविंद से किया जा रहा है!महिला मंडल सदस्यों नें बताया कि नौ दिनों तक विश्व कल्याण की कामना को लेकर देवी भागवत नवाहयज्ञ हो रहा है!सभी धर्म प्रिय जन मंदिर पहुंचकर धर्मलाभ लें!इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी,केशव दुबे, बृजेश दुबे, जयदीप त्रिपाठी, गणेश त्रिपाठी, अनुराग मिश्रा, सविनय तिवारी, नितिन अग्रहरी,राकेश साहू, गिरानी यादव,नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या मैं भक्तों की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें