विसर्जन माँ चलीं,सिहोरा में दो भाग में बटा दशहरा,नम आंखों से भक्तों ने की जगतजननी की विदाई
जबलपुर :9 दिनों की सेवा पूजा के बाद भक्तों ने जगतजननी माँ जगदम्बा को विदा किया,माता की विदाई के दौरान भक्तों की आंखे नम थीं,9 दिनों तक पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा था,माता की विदाई के बाद अब सूना सा हो गया है।
हवन कन्या पूजन
सिहोरा में शुक्रवार से ही कन्या पूजन और कन्या भोजन का कार्यक्रम सुरु हो गया था इसके बाद हवन कार्यक्रम भी समितियों द्वारा किये गए,माता की विदाई के पूर्व माँ की आरती की गई ,शनिवार के दिन शहर सहित ग्रामीण अंचलों की मिलाकर 57 मूर्तिया विसर्जत हुईं।

नगर का दशहरा चल समारोह विजयादशमी पर शनिवार को भक्तिमय महौल में सिहोरा नगर पालिका के संयोजन में निकला जिसमें प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों का समितियों से समाजस्य स्थापित न होने के कारण मुख्य समारोह दो भागों में बट गया और केवल 8 प्रतिमाएं ही इसमें शामिल हुई। बाकी दर्जनों प्रतिमाएं उसी मार्ग से चल समारोह प्रारम्भ होने के पहले ही निकल गई। अनेक समितियो के पदाधिकारियों ने बताया कि चल समारोह लेट प्रारम्भ होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं होते। सिहोरा का दशहरा एक साथ निकले इसके लिए बैठकों में हर शाल केवल बातें होती हैं पर प्रयास नहीं उसी का नतीजा है कि दशहरा पर्व हर शाल अपना महत्व खोता जा रहा है।चल समारोह मार्ग के दोनो तरफ बैठे हजारो भक्तों के चेहरे पर उमंग और उत्साह भक्तों की आस्था को पल पल बढ़ा रहा था बच्चे युवक युवतियां बुर्जुग सहित चल समारोह में शामिल जन सैलाब मां भगवती को विदाई देने आतुर नजर आया।
पूजन के बाद चल समारोह का शुभारंभ
इस बार रात्रि करीब 10 बजे कटरा मोहल्ला से प्रारम्भ हुए चल समारोह में शामिल प्रथम प्रतिमा के रुप में गढिया मोहल्ला एंव जय मानस समिति द्वारा स्थापित माता महाकाली की प्रतिमा का पूजन अर्चन अनेक जनप्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने करके चल समारोह का शुभारंभ किया। सारे जनप्रतिनिधि चल समारोह स्थल पर उपस्थित रहे लेकिन अधिकारी उसी मार्ग पर अपने चार पहिया वाहनों में भ्रमण करते रहे जैसे उनको इससे कोई मतलब ही न रहा हो।
चल समारोह झंडा बाजार,काल भैरव चौक,सरावगी मोहल्ला,हरदौल मंदिर,बाबाताल से होकर निकला जो हिरन नदी मझंगवा घाट खितौला में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हुआ। घाट में उपस्थित पटवारी प्रीति साहू ने बताया विसर्जन का क्रम रात 8 बजे से प्रारम्भ हो गया था जो प्रातः 10 बजे तक चलता रहा। नगर पालिका के संतोंष तिवारी ने बताया रात्रि भर में करीब 57 प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था।दुसरे दिन भी सुबह से शाम तक प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम चलता रहा।
*ये प्रतिमायें चल समारोह में हुईं शामिल*
नगर के एतिहासिक दशहरा चल समारोह में जागरुक युवा समिति,जय मानस गढ़िया मोहल्ला,जय शारदा माई लुधियाना मोहल्ला,काल भैरव चौक समिति,जय ज्योति समिति आजाद चौक, अंकुर समिति झंडा बाजार,स्टार युवा समिति, नवनीत समिति हिंदी स्कुल सहित अन्य समितियों की प्रतिमाएं शामिल थी।चल समारोह में शामिल प्रतिमाओं का जगह जगह भक्तों ने पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। जिन समितियों ने अपनी प्रतिमा अलग से निकाली है उनको इसमें शामिल नहीं किया गया।
भक्तों के लिये रात भर चले भंडारे*
शिवमंदिर बाबाताल में झंकार समिति द्वारा विसर्जन में शामिल हजारों भक्तों के लिए आयोजित विशाल भंडारा देर रात तक चलता रहा। यहां पर माता की आरती में पहुंचकर भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित करने के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह बरा मोहल्ला खितौला में पार्षद अजय बेटू शर्मा द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया।