मोथा तूफान से हो रही झमाझम बारिश,किसानों के माथे में चिंता की लकीरें

जबलपुर/सिहोरा:मोथा तूफान के प्रभाव से प्रदेश के साथ- साथ जिले में हो रही झमाझम बारिश ने न केवल मौसम का मिजाज बदल दिया बल्कि किसानों के अरमानों पर भी पानी फेर दिया। आसमान पर जमा काले घनघोर बादलों को देखते हुऐ मौसम से अभी लोगो को राहत मिलती नजर नही आ रही है,जानकारों के अनुसार फिलहाल अधिकतर हिस्सों में बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम, कहीं कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
*किसानों के लिए बढ़ी परेशानी*
मौसम खराब होने से किसानों की चिंता न सिर्फ बढ़ गई है बल्कि बारिश आफत भी बन रही है। विगत दो दिनों से चल रही तेज हवाओं से खेत में लहलहा रही धान की फसल खेतों में बिछ गई है उस पर से शाम 4 से हो रही अनवरत बारिश ने खेतों में पानी भर दिया जिसके कारण खेतों में गिरी फसल का डुबकर सड़ने का खतरा बना हुआ है । किसानों का कहना है कि फसल पककर पुरी तरह अपने के लिए तैयार थी लेकिन प्रशाशन द्वारा पराली के सन्दर्भ में जारी तुगलकी फरमान के कारण किसान हार्वेस्टिंग नहीं करा पाये। इसके बाद बदलते मौसम के मिजाज के कारण बारिश से धान की फसले खराब हो रही है। किसान धान की कटाई नही कर पा रहा है, पहले प्रशाशन फिर प्रकती के कहर ने किसान को पुरी तरह बर्बाद कर दिया।
रबी सीजन की फसलो में होगा विलंब
भारतीय किसान मुनियों के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल का कहना है की खरीफ की फसल चौपट होने के साथ साथ रवी की फसल पर खतरा मंडरा रहा है।यदि मोसम साफ हो भी जाते तो कम से कम 15 दिनों तक हार्वेस्टर खेत में नहीं जा सकेगें कटाई के बाद अगली फसल के लिए खेत तैयार करने बोनी करने के कारण रवि की फसल में विलंब होने से किसानों को दोहरी मार सहन करना पड़ेंगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















