हैप्पी सीडर से पराली जलाये बिना ही करें गेंहूँ की सीधी बोवनी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – रबी सीजन कृषि कार्य चल रहा है!ऐसे मे देखने मे आ रहा है कि गेंहू बोवनी के लिए किसान खेतों को तैयार करने धान की फसल कटाई के बाद नरवाई, पराली को जलाकर गेहॅू की बुवाई कर रहे है।जिससे पराली जलाने से वायु प्रदूषण तेजी से बढता है साथ ही मृदा का कार्बनिक पदार्थ कम हो जाता है एवं मृदा में उपस्थित सूक्ष्म 4 जीव भी नष्ट होते है। नरवाई जलाने से गेहॅू की बोनी भी समय से नहीं हो पाती है।इनसे बचाव के लिए कृषि विभाग के द्वारा
नवीन कृषि यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर से गेंहूँ की सीधी बुवाई धान कटाई के तुरंत बाद करने किसानों को जागरूक किया जा रहा है!शुक्रवार को बहोरीबंद विकासखंड की ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया मे हैप्पी सीडर से बिना पराली जलाये ही सीधे गेंहू की बोवनी कराई गईं!मौके पर उपस्थित उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा ने बताया कि हैप्पी सीडर से बिना पराली जलाये किसान गेंहू बोवनी कर सकते है, जिससे गेंहूँ फसल 10-15 दिन पूर्व ही पक कर तैयार हो जाती है। जिससे गेहॅूं की फसल मार्च माह के अंत में बढ़ने वाले तापमान से बची रहती है तथा उत्पादन अच्छां होता है।  हैप्पी सीडर, सुपर सीडर से सीधी बुवाई करने पर बीज दर कम लगती है, जो उत्पादन लागत को कम करता है साथ ही फसल कटाई उपरांत सीधी बुवाई करने से नरवाई जलाने की आवश्यकता भी नही पड़ती है। हैप्पी सीडर से सीधी बुवाई पर हैप्पी सीडर फसल अवशेष को काटकर जमीन की सतह पर छोड़ता जाता है, जो कि खरपतवार की वृद्धि को एवं वाष्पीकरण को कम करने के साथ ही मृदा में कार्बनिक पदार्थ को बढ़ाता है।
हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर को क्रय करने पर शासन द्वारा 84 हजार  से 1 लाख 5 हजार स्पये तक का अनुदान भी प्रदाय किया जा रहा है। जिन कृषकों हैप्पी, सुपर सीडर का क्रय करना वह ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है।वहीं एसएडीओ आर के चतुर्वेदी के द्वारा कृषको से नरवाई न जलाने तथा मृदा के स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ ही वायु प्रदूषण कम करने में सहयोग प्रदान करने को कहा!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें