धर्म संस्कृति रक्षा हेतु निकाली जा रही धर्म संकल्प पदयात्रा

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमानबाद _धर्म,धरा,मंदिर ,संस्कृति संरक्षण व संवर्धन हेतु पौराणिक पथ व श्री सिद्धेश्वर धाम के भक्तो के द्वारा धर्म संकल्प पदयात्रा चलाई जा रही है।यात्रा मैं सिद्धेश्वर धाम प्रमुख राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता आकर्षण महाराज भी साथ मैं चल रहे है।यात्रा का शनिवार को स्लीमानाबाद आगमन हुआ।जहां यात्रा का ढोल_नगाड़ों व आतिशबाजी के बीच भव्य अगवानी की गई।साथ ही जय जय श्रीराम नाम की जयजयघोष हुई।सिद्धेश्वर महाराज के आगमन की खबर मिलते ही आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या मैं लोग स्लीमानाबाद पहुंचे।जहां आकर्षण महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।यात्रा मैं बड़ी संख्या मैं महिलाए व पुरुषो का सैलाब चल रहा था।सिद्धेश्वर धाम प्रमुख आकर्षण महाराज ने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मैं पूजा_अर्चना की।

 

धर्म,संस्कृति जागृति हेतु निकाली जा रही है यात्रा_

सिद्धेश्वर धाम प्रमुख राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता आकर्षण महाराज ने कहा कि धर्म,धरा,मंदिर,संस्कृति संरक्षण ,संवर्धन हेतु धर्म संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं।यात्रा का यह पहला चरण है।जो 7 फरवरी को जबलपुर ग्वारीघाट से मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदा जल लेते हुए शुरू की गई,जो 12 फरवरी को मैहर पहुंचेगी।जहां मां शारदा को छत्र भेंट,नर्मदा जल अर्पित किया जाएगा।इसके बाद पूरे देश मैं यह धर्म संकल्प पदयात्रा अलग_अलग चरणों मैं निकलेगी।राष्ट्रीय प्रवक्ता आकर्षण महाराज ने कहा कि कहा कि धर्म संकल्प पदयात्रा मैं रखे जाने वाला एक _एक पद यात्रा में कोटि यज्ञ के बराबर है। यह भक्त की सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाली धर्म संकल्प पद यात्रा है। चाहे वो वैवाहिक जीवन से हो, व्यापार से, कार्यक्षेत्र से, संतान प्राप्ति हेतु हो, जो यह पद यात्रा करेगा निश्चित ही उसकी सभी इच्छा को श्री सिद्धेश्वर भगवान पूर्ण करेंगे।यात्रा के मद्देनजर आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए स्लीमानाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया  पुलिस बल के साथ व्यवस्था बनाने मैं रहे।स्लीमनाबाद के बाद यात्रा तेवरी से होते हुए कटनी के लिए प्रस्थान की।इस दौरान डॉ दिलीप त्रिपाठी,पंडित प्रदीप त्रिपाठी,पंडित रमाकांत पौराणिक,गणेश तिवारी,अनुराग मिश्रा,सविनय तिवारी,अखिलेश अग्रहरि, ऋषभ त्रिपाठी,आकेश जैन,मोहन पांडे,नरेंद्र यादव,संदीप जैन सहित बड़ी संख्या मैं जनमानस उपस्थित रहा।


इस ख़बर को शेयर करें