1 लाख 80 हजार लोगों को 192 गाँवो मैं कराया जाएगा फाइलेरिया दवा का सेवन
स्लीमनाबाद- फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का आगाज बहोरीबंद विकासखण्ड मैं शनिवार से शुरू हुआ।जिसमें 192 गाँवो मैं 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगो को सामूहिक दवा सेवन (एमडीए)कराया जाएगा।विकासखण्ड मैं अभियान की शुरुआत शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय से हुई।जहां जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,एसडीएम राकेश चौरसिया ने दवा सेवन कर अभियान का आगाज किया।इसके बाद दवा सेवन के लिए जनजागरुकता को लेकर जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार फाइलेरिया, दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। किसी भी आयु वर्ग में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुँचाता है।
फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए एक साथ मिशन मोड में कार्य करने की आवश्यकता है।इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैं अध्ययनरत विद्यार्थियों व स्टाफ को दवा सेवन कराया गया।विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि फाइलेरिया रोग से बचाने के लिए समूचे विकासखण्ड मैं 10 से 24 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा।जिसमे 11 फरवरी तक बूथ स्तर ,13 से 17 फरवरी घर घर दस्तक व 20 से 22 फरवरी तक माप अप के दौरान छुटे हुए व्यक्तियों को दवा सेवन कराया जाएगा।इस अभियान के सफल क्रियान्यवन के लिए 378 टीम तैनात की गई है साथ ही 65 सुपरवाइजर के माध्यम से बूथ पर एवं घर-घर जाकर लगभग 1 लाख 80 हज़ार से अधिक लक्षित जनसंख्या को फ़ाइलेरिया रोधी दवाइयों का सेवन अपने सामने कराया जाएगा।
इस दौरान जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता, बीसीएम राबिन गुप्ता, बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों , स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।वही स्लीमनाबाद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं डॉ शिवम दुबे की उपस्थिति मैं विद्यालय के स्टॉफ व छात्र-छात्राओं को दवा सेवन कराया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।