21 हजार दीपों से जगमगायेगा लघु वृन्दावन धाम बांधा , 2 नवम्बर को धूमधाम से मनेगा अन्नकूट महोत्सव
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं इस वर्ष दीपोत्सव पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा।
जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत 30अक्टूबर से होगी।2 नवंबर शनिवार को अन्नकूट महोत्सव धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया जाएगा। श्री राधाकृष्ण मंदिर लघुवृंदावन धाम बांधा में 21 हजार दीपों की रोशनी से जगमगायेगा।भगवान मुरलीमनोहर जी को इक्कीस हजार दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट किए जावेंगे। इसी दिवस में भगवान श्रीकृष्ण जी के गिरी स्वरूप गिरिराज,गोवर्धन जी का पूजन होगा तथा छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा ।सुंदर भजन संकीर्तन के मध्य सायं सात बजे भगवान मुरलीमनोहर, आदि शक्ति मां गायत्री, भगवान भोलेनाथ जी की भव्य दीप महाआरती होगी एवम प्रसाद वितरण होगा।श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के रामनरेश त्रिपाठी, नवनीत चतुर्वेदी ,महेश पाठक, सीताराम मिश्रा ,सतेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णकांत पांडे, मनोज पाठक, राघवेंद्र दुबे ,पप्पू पाठक, ओमप्रकाश दुबे, रिंकू दुबे, शेखर मिश्रा ,शैलेंद्र विश्वकर्मा आदि ने समस्त धर्मप्रिय जनों से मंदिर पधारकर स्वयं एवम लोक कल्याणार्थ यथा सामर्थ्य दीपक भगवान के चरणो में समर्पित करने की प्रार्थना की है।